सोने पे छाई महंगाई: नाै महीने में 46 फीसदी तक बढ़े दाम, 1.14 लाख रुपये पहुंचा भाव; चांदी भी बहुत पीछे नहीं
कारोबारियों का कहना है कि इस तरह की महंगाई के बाद सोना बड़े की पहुंच तक रह जाएगा। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए गहनें बनाने में मुश्किल आएगी या फिर बहुत हल्के गहने ही लोग खरीद पाएंगे।

विस्तार
सोने-चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी का क्रम जारी है। मंगलवार को सोना एक बार फिर ऐतिहासिक भाव पर पहुंच गया। सर्राफा बाजार में सोना 114000 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया, वहीं चांदी का भाव 1 लाख 33 हजार रुपये प्रति किलो रहा।

सोना इस महीने 7 हजार रुपये प्रति तोला तक महंगा हुआ है। हालांकि इस साल पिछले 9 महीने में सोना 46 फीसदी तक महंगा हुआ है। भाव में बढ़ोतरी का असर आने वाले त्योहारी और शादी सीजन पर पड़ना तय है।
कारोबारियों का कहना है कि लोगों का बजट तो कम नहीं होगा लेकिन उस बजट में उनको अब कम ग्राम के गहने मिलेंगे। सुंदर ज्वैलर्स के मालिक महेन्द्र खुराना का कहना है कि दाम बढ़ने से खरीदारी पर असर पड़ता है। लोगों का बजट कम नहीं हुआ है, लेकिन अब उसी बजट में कम सोना मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि साल की शुरुआत में जहां 80 हजार रुपये में 10 ग्राम सोने से तैयार गहना मिल जाता था लेकिन उसके लिए 1 लाख 14 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आने वाले दिनों में सोना 1 लाख 25 हजार रपये प्रति तोला तक भी जा सकता था।
46 फीसदी तक बढ़ा सोने का भाव
साल की शुरुआत से अब तक केवल आठ महीनों में सोना लगभग 34,000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। 1 जनवरी 2025 को सोना करीब 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि अब यह 1,14, 000 रुपये तक पहुंच गया है। इस अवधि में सोने की कीमत में लगभग 46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
आम आदमी को खरीदारी करने में आएगी परेशानी
मनीमाजरा स्थित आत्माराम ज्वैलर्स के मालिक मनप्रीत सिंह का कहना है कि त्योहारी सीजन और शादियों के दौरान सोना-चांदी आम ग्राहक बहुत कम खरीदेंगे। अब ज्यादा खरीदारी वहीं लोग करेंगे जिनके घर में शादी-ब्याह होंगे।
20 महीने में 62 हजार रुपये तक चढ़ा भाव
पिछले 20 महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोना लगभग 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है। 1 जनवरी 2024 को सोने का भाव करीब 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,14,000 रुपये तक पहुंच चुका है।
चांदी आठ महीने में 63 हजार रुपये महंगी
चांदी भी 9 महीनों में काफी महंगी हुई है। 1 जनवरी 2025 को चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,33,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। यानी इस साल अब तक चांदी 63,000 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है। इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी लगभग 75 फीसदी तक बढ़ चुकी है।