सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Bibi Jagir Kaur joined Shiromani Akali Dal

लोकसभा चुनाव 2024: शिअद में शामिल हुईं बीबी जागीर कौर, अपने पुराने बयानों पर बिना शर्त मांगी माफी

संवाद न्यूज एजेंसी, कपूरथला (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 14 Mar 2024 10:43 PM IST
विज्ञापन
सार

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल गुरुवार को बीबी जागीर कौर के डेरा पहुंचे। इसके बाद बीबी जागीर कौर ने शिअद में वापसी का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं और साथ ही रहेंगी। इस बीच उन्होंने अपने पार्टी विरोधी बयानों पर बिना शर्त माफी भी मांगी।

Bibi Jagir Kaur joined Shiromani Akali Dal
बीबी जागीर कौर शिरोमणि अकाली दल में शामिल। - फोटो : सुखबीर सिंह बादल
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गईं हैं। सुखबीर बादल विशेष रूप से बीबी के कपूरथला स्थित गांव बेगोवाल में उनके धार्मिक डेरे पर पहुंचकर श्री गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। वहीं, बीबी जागीर के साथ सुखबीर सिंह बादल ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और कहा कि आज पूरा परिवार एक हो गया है। हालांकि बीबी ने यह भी कहा कि उनकी घर वापसी नहीं हुई है बल्कि वह तो पहले से ही घर में थीं, वह पार्टी के साथ हैं और साथ ही रहेंगी।  

Trending Videos

बीबी जागीर कौर ने पार्टी विरोधी बयान पर मांगी माफी

गांव बोगेवाल में बीबी जागीर कौर ने अपने धार्मिक डेरे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगी और शिअद में अपना पूरा विश्वास व्यक्त किया और कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने सुखबीर बादल को सिरोपा भी भेंट किया। इस मौके पर अन्य अकाली नेता, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने बीबी जागीर कौर के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी जो कठिन दौर से गुजर रही है।  

विज्ञापन
विज्ञापन


सुखबीर बादल ने सभी नाराज अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं से स्पष्ट रूप से अपील की है कि वह पार्टी में वापस आएं और अतीत में अपनी गलतियों को भी नजरंदाज करते हुए सिख समुदाय के सामने आने वालीं समस्याओं को हल करने के लिए पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने हाल ही में हरियाणा में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री बदले जाने का जिक्र किए बिना कहा कि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस की तरह नहीं है जो रातों-रात अपना मुख्यमंत्री बदल देती है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed