लोकसभा चुनाव 2024: शिअद में शामिल हुईं बीबी जागीर कौर, अपने पुराने बयानों पर बिना शर्त मांगी माफी
शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल गुरुवार को बीबी जागीर कौर के डेरा पहुंचे। इसके बाद बीबी जागीर कौर ने शिअद में वापसी का एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के साथ हैं और साथ ही रहेंगी। इस बीच उन्होंने अपने पार्टी विरोधी बयानों पर बिना शर्त माफी भी मांगी।


विस्तार
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गईं हैं। सुखबीर बादल विशेष रूप से बीबी के कपूरथला स्थित गांव बेगोवाल में उनके धार्मिक डेरे पर पहुंचकर श्री गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। वहीं, बीबी जागीर के साथ सुखबीर सिंह बादल ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास की और कहा कि आज पूरा परिवार एक हो गया है। हालांकि बीबी ने यह भी कहा कि उनकी घर वापसी नहीं हुई है बल्कि वह तो पहले से ही घर में थीं, वह पार्टी के साथ हैं और साथ ही रहेंगी।
बीबी जागीर कौर ने पार्टी विरोधी बयान पर मांगी माफी
गांव बोगेवाल में बीबी जागीर कौर ने अपने धार्मिक डेरे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेतृत्व के खिलाफ अपने बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगी और शिअद में अपना पूरा विश्वास व्यक्त किया और कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगी। उन्होंने सुखबीर बादल को सिरोपा भी भेंट किया। इस मौके पर अन्य अकाली नेता, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने बीबी जागीर कौर के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि उनके शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी जो कठिन दौर से गुजर रही है।
सुखबीर बादल ने सभी नाराज अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं से स्पष्ट रूप से अपील की है कि वह पार्टी में वापस आएं और अतीत में अपनी गलतियों को भी नजरंदाज करते हुए सिख समुदाय के सामने आने वालीं समस्याओं को हल करने के लिए पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने हाल ही में हरियाणा में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री बदले जाने का जिक्र किए बिना कहा कि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस की तरह नहीं है जो रातों-रात अपना मुख्यमंत्री बदल देती है।