सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   BJP-JJP will contest civic elections in alliance

Haryana Civic Polls: भाजपा-जजपा फिर से मिलकर लड़ेंगे चुनाव, भाजपा 14 तो जजपा 4 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़ Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Thu, 02 Jun 2022 10:50 PM IST
सार

भाजपा ने बीते दिनों हिसार में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव अलग लड़ने का फैसला लिया था। जजपा ने भी अकेले चुनाव लड़ने की अपनी तैयारी में उम्मीदवारों की दो सूची भी जारी कर दी।

विज्ञापन
BJP-JJP will contest civic elections in alliance
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला - फोटो : PTI (File Photo)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा भाजपा ने निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला पलट दिया है। कांग्रेस के मैदान से हटने के बाद पार्टी भाजपा सरकार में सहयोगी जजपा के साथ मिलकर ही नगर परिषद चुनाव लड़ेगी। जजपा को टोहाना, नरवाना, मंडी डबवाली और नूंह नगर परिषद सौंपी हैं। नगरपालिकाओं में साथ चुनाव लड़ने का फैसला जिला इकाइयां करेंगी।

Trending Videos


हरियाणा निवास में गुरुवार देर शाम दोनों दलों के बड़े नेताओं की बैठक में लिए फैसले की जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने दी। वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श कर फैसला लिया कि  4 नगरपरिषद में जजपा और 14 में भाजपा चुनाव लड़ेगी।  
विज्ञापन
विज्ञापन


पार्टी कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार करेंगे। जजपा अपने घोषित उम्मीदवारों से चर्चा कर जल्द दोबारा सूची जारी करेगी। भाजपा ने बीते दिनों हिसार में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव अलग लड़ने का फैसला लिया था। उसके बाद जजपा ने भी अकेले चुनाव लड़ने की अपनी तैयारी में उम्मीदवारों की दो सूची भी जारी कर दी। भाजपा अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है।

सीएम, तावड़े और रवींद्र राजू की चर्चा के बाद फैसला
गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओपी धनखड़ की प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और संगठन महामंत्री रवींद्र राजू के साथ भी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस के नगर परिषद चुनाव सिंबल पर न लड़ने से मुख्य मुकाबला भाजपा-जजपा उम्मीदवारों के ही बीच होने पर भी गहन मंथन हुआ। वरिष्ठ नेताओं की चर्चा में यह निकला कि गठबंधन सहयोगियों के आमने-सामने होने का गलत संदेश जाएगा।

चूंकि, आप और इनेलो मुकाबले में नहीं हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों को भाजपा-जजपा के अलग-अलग लड़ने का फायदा हो सकता है, इसलिए नगर परिषद चुनाव मिलकर ही लड़ने चाहिए। इस पर भाजपा ने जजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क स्थापित कर देर शाम चंडीगढ़ में बैठक बुलाई और नगर परिषद का बंटवारा किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed