{"_id":"6927b56f95c64bb84207c0ab","slug":"blasts-outside-police-stations-in-gurdaspur-and-sirsa-injure-three-terrorist-organization-claims-responsibilit-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धमाका होते ही धुआं ही धुआं: गुरदासपुर और सिरसा में थानों के बाहर धमाके, तीन घायल; आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धमाका होते ही धुआं ही धुआं: गुरदासपुर और सिरसा में थानों के बाहर धमाके, तीन घायल; आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
अमर उजाला नेटवर्क, गुरदासपुर/सिरसा
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 27 Nov 2025 08:54 AM IST
सार
पंजाब के गुरदासपुर में और हरियाणा के सिरसा में धमाके हुए हैं। दोनों ही जगह पर थानों के बाहर धमाके हुए हैं। गुरदासपुर में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। जबकि सिरसा में पांच आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। आतंकी संगठन केएलए ने जिम्मेदारी ली है।
विज्ञापन
अब हरियाणा और पंजाब में धमाके
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के बॉर्डर जिले गुरदासपुर और हरियाणा के सिरसा में मंगलवार रात पुलिस थानों के बाहर जोरदार धमाकों से दहशत फैल गई। गुरदासपुर में दो महिलाओं समेत तीन लोग जख्मी हो गए जबकि सिरसा में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
गुरदासपुर पुलिस ने धमाके को ट्रक का टायर फटने का मामला बताया जबकि घायल महिलाओं का दावा है कि धमाका होते ही चारों तरफ धुआं फैल गया। घायलों में सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं।
उन्होंने कहा कि ये चोटें टायर फटने के कारण नहीं लगतीं। राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उधर सिरसा में पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
Trending Videos
गुरदासपुर पुलिस ने धमाके को ट्रक का टायर फटने का मामला बताया जबकि घायल महिलाओं का दावा है कि धमाका होते ही चारों तरफ धुआं फैल गया। घायलों में सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार को गहरी चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि ये चोटें टायर फटने के कारण नहीं लगतीं। राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है। उधर सिरसा में पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर खालिस्तान लिबरेशन आर्मी (केएलए) ने दोनों धमाकों की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा है कि जब तक हिंदू खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहेंगे, ग्रेनेड हमले होते रहेंगे। पुलिस ने इस पोस्ट को फर्जी बताया है। साथ ही कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा ने घायलों से मुलाकात कर सरकार और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने इस मामने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।एसएसपी आदित्य ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है। जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी।
पोस्ट शेयर होने पर सामने आए घायलों के परिजन
सोशल मीडिया पर केएलए की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट वायरल होने के बाद घायलों के परिजन सामने आए। लाइब्रेरी चौक निवासी सपना शर्मा के शरीर पर कई जगहों पर छोटे-छोटे घाव मिले हैं। वहीं, नंगल कोटली निवासी अनु बाला के सिर में चोट लगी है। उनके पति राजेश कुमार की आंख में गहरी चोट आई है। उनका कहना है कि यह धमाका संदिग्ध लग रहा है।
सोशल मीडिया पर केएलए की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट वायरल होने के बाद घायलों के परिजन सामने आए। लाइब्रेरी चौक निवासी सपना शर्मा के शरीर पर कई जगहों पर छोटे-छोटे घाव मिले हैं। वहीं, नंगल कोटली निवासी अनु बाला के सिर में चोट लगी है। उनके पति राजेश कुमार की आंख में गहरी चोट आई है। उनका कहना है कि यह धमाका संदिग्ध लग रहा है।