सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Chandigarh-Punjab News ›   20 to 25 rounds of bullets fired house of AAP leader Daljit Raju in Phagwara

पंजाब में AAP नेता के घर पर फायरिंग: आधी रात थर्रा उठा फगवाड़ा... 16 राउंड गोलियां दागीं, पांच करोड़ मांगे

संवाद न्यूज एजेंसी, फगवाड़ा (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 27 Nov 2025 10:28 AM IST
सार

आम आदमी पार्टी के नेता के घर पर फायरिंग की घटना हुई है। हमलावरों ने आधी रात आप नेता के घर पर दनादन गोलियां बरसाईं और फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 

विज्ञापन
20 to 25 rounds of bullets fired house of AAP leader Daljit Raju in Phagwara
गोलियों से टूटा घर का शीशा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के घर पर फायरिंग की वारदात हुई है। फगवाड़ा के गांव दरवेश पिंड में आप के वरिष्ठ नेता दलजीत राजू के घर पर बुधवार-वीरवार रात अज्ञात हमलावरों ने दनादन गोलियां चलाई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार हमलावरों ने घर को निशाना बनाते हुए 15 से ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुन कर आसपास रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

Trending Videos


फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस को कई खाली कारतूस मिले हैं, जिनको फॉरेंसिक टीम ने कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान और हमले के कारणों की जांच की जा रही है। जांच में सामने आया कि हमलावरों ने राजू के घर पर पांच करोड़ की फिरौती की मांग को लेकर एक चिट्ठी भी फेंकी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आप नेता दलजीत राजू ने इस घटना को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। गौरतलब है कि वरिष्ठ आप नेता दलजीत राजू पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह मान के खास करीबी हैं। उनके घर पर हुए हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। फगवाड़ा के आप नेता इस घटना की सख्त निंदा कर रहे हैं।

सरकार की युद्ध नशे के विरुद्ध मुहीम के कोऑर्डिनेटर है राजू 
आप नेता दलजीत राजू पंजाब सरकार की युद्ध नशा विरुद्ध मुहीम के कोऑर्डिनेर हैं। उनके घर पर दो बाइकों पर आए बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई और फरार हो गए। हमलावरों ने दलजीत राजू के घर पर धमकी भरी चिट्ठी भी फेंकी है, जिसमें पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। 

घर पर फेंकी धमकी भरी चिट्ठी
जानकारी देते हुए गांव के सरपंच ने बताया कि यह फायरिंग देर रात लगभग एक बजे हुई। आरोपियों ने पिस्टल से करीब 16 राउंड फायर किए, जिनके खोल पुलिस ने मौके से बरामद कर लिए हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसमें हमलावरों को लगातार गोलियां चलाते और दोबारा मैगजीन लोड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमलावरों ने जाते-जाते चार कागज के टुकड़े फेंके जिन पर राजा काला गैंग और 5 करोड़ रुपए लिखा हुआ था। पुलिस ने सभी सबूत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

फगवाड़ा देहती कांग्रेस के प्रधान रह चुके हैं दलजीत राजू
घटना के बाद एसएचओ सदर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इस बारे में घटना के जब एसपी फगवाड़ा को पता चला उन्होंने पुलिस की टीमें बना कर दलजीत राजू फगवाड़ा की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। वह पहले कांग्रेस से जुड़े हुए थे और जिला कपूरथला के प्रधान भी रह चुके हैं। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान के नजदीकी माने जाते हैं। इसके अलावा वह सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के भी बेहद करीबी बताए जाते हैं। दलजीत फगवाड़ा देहती कांग्रेस के प्रधान भी रह चुके है। उनका फगवाड़ा के 91 गांवों बहुत रसूख है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed