{"_id":"6927f62796117e8aae08da39","slug":"conspiracy-to-grab-property-woman-claims-husband-is-addicted-keeps-him-in-drug-de-addiction-center-in-jagraon-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"शातिर पत्नी: महिला ने पति को नशेड़ी बता भेज दिया डी-एडिक्शन सेंटर, जीजा के साथ मिलकर किया कांड, अब फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
शातिर पत्नी: महिला ने पति को नशेड़ी बता भेज दिया डी-एडिक्शन सेंटर, जीजा के साथ मिलकर किया कांड, अब फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:26 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना के जगरांव में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने ही पति को नशेड़ी बता उसे नशा छुड़ाओ केंद्र में जबरन भर्ती करवा दिया। इसके बाद महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर जायदाद को बेचना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
शातिर पत्नी (सांकेतिक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के जगरांव के गांव ढोलन की एक महिला ने अपने ही पति को जायदाद हड़पने की नीयत से साजिश के तहत उसे नशा छुड़वाओ केंद्र में भर्ती करवा दिया। इसके बाद महिला ने घर की संपत्ति को बेच दिया। यह कांड उसने अपने जीजा के साथ मिलकर किया। आरोपी महिला की ससुर ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने जांच के बाद महिला और उसके जीजा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित गुरदीप सिंह ने शिकायत में बताया कि उसके दो बेटों में से एक की मौत हो चुकी है और दूसरा बेटा दर्शन सिंह उसके साथ ही रहता था। उनके पास गांव में करीब 4 एकड़ जमीन है। दर्शन सिंह की शादी वर्ष 2013 में वीरपाल कौर निवासी गांव दुलेवाल से हुई थी। तीन वर्षों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
साजिश के तहत पति को नशा केंद्र में रखा गया
शिकायत के अनुसार वर्ष 2023 में बहू वीरपाल कौर ने योजनाबद्ध तरीके से दर्शन सिंह को नशेड़ी करार देते हुए उसे गांव चीमा स्थित नशा छुड़वाओ केंद्र में अवैध रूप से भर्ती करवा दिया, जहां उसे लगभग एक वर्ष तक बंद रखा गया। इस दौरान बहू वीरपाल कौर और उसका जीजा जगराज सिंह (निवासी पजगरिया) ने नंबरदार के साथ मिलकर घर का पूरा सामान साफ कर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने इनोवा गाड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेनरेटर, खेती का सामान, 7 तोले सोने के आभूषण और बेटे के महत्वपूर्ण कागजात सब कुछ निकालकर बेच दिया।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी
जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच के बाद बहू वीरपाल कौर और उसके जीजा जगराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में और खुलासे हो सकते हैं। साथ ही नंबरदार और नशा छुड़वाओ केंद्र संचालकों से भी पूछताछ की जाएगी।