महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गली नंबर सात स्थित होटल न्यू परी पैलेस में उस समय हंगामा हो गया, जब हिंदूवादी संगठनों ने महाकाल थाना पुलिस की मदद से एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक को एक साथ कमरे में पाया। हिंदूवादी संगठनों ने इसे 'लव जिहाद' का मामला बताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की। जैसे ही हिंदूवादी संगठनों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, मुस्लिम युवक होटल से फरार हो गया और युवती को महाकाल थाना पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। महिला अधिकारी द्वारा की गई पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 धारा 69, भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 धारा 75 (1), (आई) में प्रकरण दर्ज किया है।
दरअसल उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर एक कार्रवाई कोट मोहल्ला क्षेत्र की गली नंबर 7 में स्थित परी गेस्ट हाउस पर की गई। यहां भोपाल में पढ़ाई कर रही युवती पांच दिनों से एक युवक के साथ ठहरी थी। आरोपी ने होटल में फर्जी नाम समीर नायक से एंट्री की थी और युवती को भी यही पहचान बताई थी। छापे की भनक लगते ही वह कमरे के वेंटिलेशन से भाग गया। बाद में उसे दूसरे होटल से पकड़ लिया गया।
छह महीने पहले हुई थी पहचान
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक ने छह महीने पहले युवती से बातचीत शुरू की थी। उस समय युवती महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान परी गेस्ट हाउस में रुकी थी। आरोपी तब से नाम बदलकर उससे मिलता रहा और कई बार उससे मिलने भोपाल भी गया था। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सारंगपुर निवासी है और उसने फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट भी बनवाया था। वह परी होटल के संचालन से भी जुड़ा हुआ है। आरोपी ने युवती के ठहरने का रिकॉर्ड न तो पुलिस को भेजा और न ही होटल रजिस्टर में दर्ज किया। नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने परी गेस्ट हाउस को सील कर दिया।
आरोपी को पकड़कर कर दी पिटाई
फरार होने के बाद पुलिस और संगठन ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद पास की एक होटल में आरोपी बाथरूम में छिपा मिला। यहां पहुंचकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकतार्ओं ने उसकी पिटाई कर दी। इधर पुलिस आरोपी को पुलिस थाने ले गई और हां कार्रवाई की गई।
यह रखते रहे नजर
हिंदू जागरण मंच के रितेश माहेश्वरी ने बताया कि उनकी टीम के कपिल कसेरा, सौरभ तंवर, गोकुल माली, अर्जुन सिंह, राकेश जैन, संजय विश्वकर्मा, कुलदीप लोहार और मानसी पटवा तीन दिन से होटल की रेकी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- गौहरगंज दुष्कर्म: सिगरेट खरीदते कैमरे में कैद हुआ फरार सलमान, विरोध में उतरा किन्नर समाज
युवती को ऐसे अपने जाल में फंसाया
युवती ने महाकाल थाना पुलिस को बताया कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है। पिछले 5 वर्षों से भोपाल में रहकर रिजनल इंस्टीट्यूट एजूकेशन ऑफ भोपाल से एमएड कर रही है।भोपाल में रहती है। वह एक वर्ष पहले दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने के लिये उज्जैन आई थी। न्यू परी पैलेस होटल महाकाल में रूम लिया था। उसी दौरान समीर नायक निवासी सारंगपुर से परिचय हुआ था। समीर ने युवती को अपना नाम समीर नायक निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ का होना बताया था। उसके बाद करीबन तीन महीने पहले से दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी। समीर युवती को बोलता था कि वह उसे पसंद करता है। रिलेशन में रहना चाहता है। 23.11.25 को युवती अन्य दोस्तों के साथ उज्जैन दर्शन करने के लिए आई थी और वह समीर के ही होटल न्यू परी पैलेस महाकाल क्षेत्र में रुके थे। 24.11.25 के रात करीबन 10 बजे की बात है। समीर युवती को रूम नंबर 106 में लेकर गया था और समीर ने युवती से संबंध बनाए।