सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Gang selling newborn babies busted in Jalandhar nine arrested

पिता ने तीन लाख में बेच दिया बच्चा: जालंधर में नवजात बेचने वाला गिरोह पकड़ा, नौ गिरफ्तार, कौन खरीदता था बच्चे?

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 27 Nov 2025 12:00 PM IST
सार

पंजाब के जालंधर में एक पिता ने अपने नवजात बच्चे का सौदा कर दिया। पिता ने बच्चे को तीन लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने नवजात बच्चों को बेचने वाले गिरोह के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह महिलाएं शामिल हैं। 

विज्ञापन
Gang selling newborn babies busted in Jalandhar nine arrested
नवजात बच्चे को बेचा - फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर देहात पुलिस ने नकोदर क्षेत्र से नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि यह गिरोह अब तक कई बच्चों को 3 से 5 लाख रुपये में बेच चुका है। पुलिस ने कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। 

Trending Videos


गिरफ्तार आरोपियों में एक पिता भी शामिल है, जिसने अपना ही नवजात बेटा 3 लाख रुपये में बेच दिया। पिता ने अपनी पत्नी को झूठ कहकर बहला दिया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था और उसकी बेहोशी की हालत में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना मिलने पर जालंधर देहात पुलिस ने विशेष जाल बिछाया और सौदा करने के दौरान ही पिता सहित पूरी टीम को पकड़ लिया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है। रिमांड पर पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह मुख्य रूप से महिला आरोपियों द्वारा संचालित था। वे सरकारी अस्पतालों और गरीब परिवारों की जानकारी जुटाती थी। विशेषकर उन परिवारों की जिनके दो से अधिक बच्चे हों। पैसों का लालच देकर नवजात बच्चों को बेचने के लिए माता-पिता को तैयार किया जाता था। 

गिरफ्तार आरोपियों में जगजीत सिंह (लुधियाना), रंजीत कौर, अमरजीत कौर (गांव कलां, लुधियाना), रीना (भैणी बाघा, मानसा), कुलविंदर कौर मनी (कुस्सा, मोगा), गगनदीप कौर (संत नगर, मोगा), रजनी (निगाहा रोड, मोगा), बलजीत सिंह (घोलियां खुर्द, मोगा) शामिल हैं। 

बेऔलाद दंपती को बेचते थे बच्चे
22 नवंबर को नकोदर पुलिस ने इनोवा कार में सौदा करने पहुंचे जगजीत सिंह और उसकी मां रंजीत कौर को पकड़ा था। उनके पास से नवजात बच्चा बरामद हुआ। खुलासा हुआ कि यह गिरोह गरीब परिवारों से बच्चे खरीदकर बेऔलाद दंपतियों को 3 से 5 लाख में बेच देता था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed