{"_id":"6927fa76675d1eaa3a0ed2db","slug":"bomb-outside-city-police-station-gurdaspur-three-injured-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरदासपुर में ब्लास्ट: थाने के बाहर धमाके से तीन घायल... पुलिस बोली- टायर फटा, सपना और अनु बाला ने क्या बताया?","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
गुरदासपुर में ब्लास्ट: थाने के बाहर धमाके से तीन घायल... पुलिस बोली- टायर फटा, सपना और अनु बाला ने क्या बताया?
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:57 PM IST
सार
पंजाब के गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर धमाके से तीन लोग घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने इस घटना को टायर फटने का मामला बताया है। वहीं आंतकी ग्रुप ने इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है।
विज्ञापन
पुलिस थाने के बाहर दिवार पर बने निशान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब में बम ब्लास्ट के मामले थम नहीं रहे हैं। ताजा मामला गुरदासपुर में हुआ है। गुरदासपुर थाना सिटी के बाहर मंगलवार रात जोरदार ब्लास्ट हुआ है। चपेट में आने से तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि पुलिस इस घटना को बम ब्लास्ट की वारदात नहीं मान रही है। पुलिस कर्मियों ने इसे बजरी से भरे ट्रक का टायर फटने का मामला बताया है। धमाके की वास्तविक वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Trending Videos
धमाके में घायल सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार के अनुसार, उन्हें आई चोटें टायर फटने जैसी नहीं लगतीं जिससे घटना को लेकर और संदेह बढ़ गया है। राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट आने पर उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, धमाके के बाद सोशल मीडिया पर खालिस्तान लिबरेशन आर्मी के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया। कहा गया कि हिंदू खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहेंगे, तो ग्रेनेड हमले होते रहेंगे। पुलिस ने इस पोस्ट को फर्जी बताया है। साथ ही कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा ने घायलों से मुलाकात कर सरकार और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उधर, मामले को लेकर एसएसपी आदित्य ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की गहन जांच कर रही है। जल्द सच्चाई सामने लाई जाएगी।
पोस्ट शेयर होने पर सामने आए घायलों के परिजन
बता दें कि सोशल मीडिया के जरिये ग्रेनेड हमले संबंधी (पुलिस के अनुसार फेक) पोस्ट शेयर होने के बाद घायलों के परिजन सामने आए। लाइब्रेरी चौक निवासी सपना शर्मा के शरीर पर कई जगहों पर छोटे-छोटे, तेजधार घाव मिले हैं। वहीं, नंगल कोटली निवासी अनु बाला के सिर में चोट लगी है। उनके पति राजेश कुमार की आंख में गहरी चोट आई है।