{"_id":"69281134bed88581110c6b62","slug":"jalandhar-school-teacher-molests-class-10-girl-student-accused-arrested-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: टीचर की गंदी हरकत, 10वीं की छात्रा को कमरे में ले गया...करने लगा जबरदस्ती; जालंधर में फिर शर्मनाक घटना","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: टीचर की गंदी हरकत, 10वीं की छात्रा को कमरे में ले गया...करने लगा जबरदस्ती; जालंधर में फिर शर्मनाक घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 02:22 PM IST
सार
पंजाब के जालंधर में स्कूल टीचर ने दसवीं की छात्रा के साथ गंदी हरकत की है। आरोपी शिक्षक छात्रा को एक कमरे में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
विज्ञापन
child crime
- फोटो : फ्रीपिक डॉट कॉम
विज्ञापन
विस्तार
जालंधर के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या की शर्मनाक घटना के बाद अब चौकी किशनगढ़ के अंतर्गत आते गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक बच्ची के साथ भी कुछ ऐसी ही घटना हुई है। स्कूल के शिक्षक ने 16 साल की किशोरी के साथ गंदी हरकत की है। आरोप है कि शिक्षक (डीपी) ने 10वीं कक्षा की छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। इतना ही नहीं स्कूल प्रिंसिपल ने मामले को दबाने का भरसक प्रयास किया और टीचर से माफीनामा लिखवाकर केस रफा-दफा कर दिया।
Trending Videos
बच्ची ने आरोपी शिक्षक से खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया और स्कूल प्रिंसिपल और परिजनों पूरी बात बताई। बच्ची के पिता के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब आरोपी टीचर राजिंदर कुमार स्कूल की लैब के कमरे उसे लेकर गया था। कमरे का दरवाजा बंद कर किशोरी को पीछे से पकड़ लिया और जबरदस्ती करके बैड टच करने लग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी ने किसी तरह वहां से निकली और रोते हुए प्रिंसिपल के पास पहुंची। बच्ची ने प्रिंसिपल सुमन शर्मा को आरोपी की हरकत के बारे में बताया। इसके बाद टीचर जसविंदर कौर, अरशीपाल सिंह की मौजूदगी में आरोपी शिक्षक राजिंदर को बुलाकर डांटा। आरोपी ने सभी के सामने अपनी गलती भी मानी।
किशोरी ने आरोप लगाया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वह घर पहुंची और आरोपी शिक्षक की गंदी हरकत के बारे में मां को बताया। बच्ची के साथ की गई शर्मनाक घटना को लेकर परिवार में रोष है। परिवार ने किशनगढ़ चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना की पूरे गांव में चर्चा है और लोगों ने अपील की है कि आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा दी जाए। थाना प्रभारी रमनदीप सिंह वह चौकी किशनगढ़ के प्रभारी नरेंद्र ने कहा कि उनकी ओर से किशोरी के पिता के बयानों के आधार पर आरोपी टीचर राजेंद्र कुमार निवासी ब्यास पिंड को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।