Bhopal News: पुलिस आयुक्त ने तीन थानों का किया औचक निरीक्षण, सख्त चेकिंग के दिए निर्देश
Bhopal: बताया जा रहा है कि टीटी नगर, कमला नगर और रातीबड़ थाना क्षेत्रों में सक्रिय तथा निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और उनके डोजियर भरवाए गए, ताकि उन पर आगे कड़ाई से निगरानी रखी जा सके।
विस्तार
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने बीती रात टीटी नगर, हबीबगंज और शाहपुरा थानों का औचक निरीक्षण किया। हाल ही में हबीबगंज और शाहपुरा क्षेत्र में गंभीर अपराध दर्ज हुए हैं, जिसके चलते राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए आयुक्त खुद रात में गश्त पर निकले। उन्होंने रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का रिकॉर्ड देखा और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गश्त लगातार और प्रभावी रखी जाए, रात के समय होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखी जाए तथा पेट्रोलिंग को और मजबूत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त रोशनपुरा चौराहे पर तैनात टीटी नगर थाना प्रभारी गौरव दोहरे से मिले और उनसे पूरी व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद सीपी ने अन्य चौराहों पर लगाए गए चेकिंग प्वाइंट भी देखे। वहीं, हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे को निर्देश दिए गए कि चैकिंग सख्ती से की जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो।
पढ़ें: 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण, फिर उसके साथ दरिंदगी...पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप; SP ने लिया संज्ञान
इधर राजधानी में सक्रिय गुंडे-बदमाशों पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। आयुक्त के निर्देश पर टीटी नगर संभाग के थानों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टीटी नगर, कमला नगर और रातीबड़ थाना क्षेत्रों में सक्रिय तथा निगरानी बदमाशों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई और उनके डोजियर भरवाए गए, ताकि उन पर आगे कड़ाई से निगरानी रखी जा सके।
टीटी नगर थाना क्षेत्र में 15 सक्रिय गुंडों और 3 निगरानी बदमाशों की जांच की गई। इनमें से 3 पर धारा 170, 29 पर धारा 126-135 और 8 पर धारा 129 के तहत कार्रवाई हुई। कमला नगर थाना क्षेत्र में 10 सक्रिय और 3 निगरानी बदमाशों की जांच की गई जिनमें 9 पर बाउंड ओवर तथा 2 पर धारा 129 के तहत कार्रवाई हुई। वहीं रातीबड़ थाना पुलिस ने 15 सक्रिय और 4 निगरानी बदमाशों को चेक किया, जिनमें से 8 के विरुद्ध धारा 126-135 और 4 के विरुद्ध धारा 129 के तहत कार्रवाई की गई। भोपाल पुलिस लगातार अपराधियों के डोजियर तैयार कर रही है ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और उन्हें भविष्य में अपराधों से दूर रखा जा सके।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.