सब्सक्राइब करें

MP News: राप्रसे के अधिकारी की पदस्थापना के विरोध में जनसंपर्क अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Thu, 27 Nov 2025 05:23 PM IST
सार

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की पदस्थापना के विरोध में जनसंपर्क अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर हैं। भोपाल मुख्यालय से लेकर सभी जिलों में कामकाज ठप कर दिया गया। 
 

विज्ञापन
MP News: Public Relations Officers on strike across the state in protest against the posting of an RPSC office
जनसंपर्क संचालनालय में अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर - फोटो : अमर उजाला
राज्य शासन द्वारा नर्मदापुरम संभाग में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गणेश जायसवाल को जनसंपर्क संचालनालय में अपर संचालक के पद पर पदस्थ करने का जमकर विरोध हो रहा है। आदेश जारी होने के कुछ ही घंटों के बाद गुरुवार सुबह भोपाल स्थित जनसंपर्क संचालनालय सहित पूरे प्रदेश में जनसंपर्क अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिसके चलते विभागीय कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। हड़ताल पर बैठे अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि विरोध के चलते सरकार ने फिलहाल गणेश जायसवाल की रिलीविंग रोक दी है, लेकिन पदस्थापना आदेश वापस नहीं लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक आदेश निरस्त नहीं होता, काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। 

ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों में बड़ा बदलाव: नए अवकाश नियम 2025 जारी, महिलाओं की चाइल्ड केयर लीव में कटौती

आदेश तत्काल निरस्त करने की मांग
मध्यप्रदेश जनसंपर्क अधिकारी संघ ने आयुक्त जनसंपर्क को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी की जनसंपर्क विभाग में पदस्थापना विभागीय अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन है, जिसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। ज्ञापन में साफ लिखा गया है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में कार्य पूरी तरह ठप रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- MP News: 19 से शुरू होगी IAS सर्विस मीट- भोपाल में जुटेंगे वरिष्ठ अधिकारी, दिखाएंगे खेल और कला प्रतिभा

डायरेक्टरेट के बाहर नारेबाजी 
गुरुवार सुबह से ही जनसंपर्क संचालनालय के अधिकारी-कर्मचारी परिसर के बाहर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू किया। कर्मचारियों ने कहा कि निर्णय वापस होने तक हम अपने कार्यस्थलों पर नहीं लौटेंगे। जानकारी के अनुसार विरोध की मुख्य वजह जनसंपर्क विभाग में दूसरे विभागों के अफसरों की पोस्टिंग है। कर्मचारियों का कहना है कि जायसवाल की नियुक्ति विभागीय अधिकार और उनकी वरिष्ठता को कमजोर करेगी, इसलिए यह निर्णय स्वीकार्य नहीं है।
Trending Videos
MP News: Public Relations Officers on strike across the state in protest against the posting of an RPSC office
उज्जैन में जनसंपर्क अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर - फोटो : अमर उजाला
भोपाल जनसम्पर्क विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा से की गई नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग को लेकर उज्जैन जनसंपर्क कार्यालय में संभागीय अधिकारी अरुण राठौर के साथ कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज कलम बंद हड़ताल करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed