{"_id":"69282f322d3348aa630e804e","slug":"mp-news-police-stopped-youth-congress-from-gheraoing-the-election-commission-used-water-cannons-and-mild-for-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: चुनाव आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस ने रोका, पानी की बौछार और हलका बल प्रयोग किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: चुनाव आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस ने रोका, पानी की बौछार और हलका बल प्रयोग किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Thu, 27 Nov 2025 04:44 PM IST
सार
भोपाल में एसआईआर के विरोध में चुनाव आयोग के घेराव के लिए निकले युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने व्यापम चौराहे पर रोक दिया। आगे बढ़ने की कोशिशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन से पानी की तेज बौछार और हलका बल प्रयोग करते हुए भीड़ को पीछे धकेला। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया ।
विज्ञापन
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में गुरुवार दोपहर माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब प्रदेशभर से आए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। यह विरोध एसआईआर को लेकर दर्ज किया जा रहा था। जुलूस जैसे ही व्यापम चौराहे के पास पहुंचा, पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें रोक दिया। भीड़ के आगे बढ़ने की कोशिशों के बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। कई कार्यकर्ता बैरिकेट पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन से तेज पानी की धार छोड़कर उन्हें पीछे किया।
हलका बल प्रयोग भी किया गया
पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। अंततः सुरक्षा बलों ने हलका बल प्रयोग भी किया। किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं है, पर इससे कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया और वे बैरिकेट तोड़ने की कोशिश में लग गए।
कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बस बुलाकर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया। कुछ कार्यकर्ताओं को पकड़कर बस में बैठाया गया, जबकि कई ने स्वयं गिरफ्तारी दी और बस की छत पर चढ़ गए। बड़ी संख्या में लोग एक तरफ जमा होने से बस झुक गई, जिसके पलटने की आशंका के चलते पुलिस ने सभी को नीचे उतार दिया।
यह भी पढ़ें-नवंबर के अंत में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, MP के 7 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशें
घनघोरिया ने कहा कि देश में वोट की सुरक्षा खतरे में है और इसे बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं और युवाओं को इसके खिलाफ आगे आना होगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि आम मतदाता की है। वहीं कई अन्य नेताओं ने भीड़ को संबोधित करते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही।
यह भी पढ़ें-RGPV में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गर्माया, ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने और CBI जांच की मांग
शपथ ग्रहण में भी अव्यवस्था
पीसीसी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं को विरोध संदेशों वाली टी-शर्ट दी जा रही थीं, जिसके दौरान छीना-झपटी की स्थिति बन गई। युवा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया को अपने ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मंच पर बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाई नवनियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें मंच पर बैठने की कुर्सी तक नहीं मिली।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
हलका बल प्रयोग भी किया गया
पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी। अंततः सुरक्षा बलों ने हलका बल प्रयोग भी किया। किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं है, पर इससे कार्यकर्ताओं का आक्रोश और बढ़ गया और वे बैरिकेट तोड़ने की कोशिश में लग गए।
कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने बस बुलाकर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना शुरू किया। कुछ कार्यकर्ताओं को पकड़कर बस में बैठाया गया, जबकि कई ने स्वयं गिरफ्तारी दी और बस की छत पर चढ़ गए। बड़ी संख्या में लोग एक तरफ जमा होने से बस झुक गई, जिसके पलटने की आशंका के चलते पुलिस ने सभी को नीचे उतार दिया।
यह भी पढ़ें-नवंबर के अंत में ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार, MP के 7 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे
लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशें
घनघोरिया ने कहा कि देश में वोट की सुरक्षा खतरे में है और इसे बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं और युवाओं को इसके खिलाफ आगे आना होगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि आम मतदाता की है। वहीं कई अन्य नेताओं ने भीड़ को संबोधित करते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही।
यह भी पढ़ें-RGPV में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गर्माया, ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने और CBI जांच की मांग
शपथ ग्रहण में भी अव्यवस्था
पीसीसी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं को विरोध संदेशों वाली टी-शर्ट दी जा रही थीं, जिसके दौरान छीना-झपटी की स्थिति बन गई। युवा कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया को अपने ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मंच पर बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाई नवनियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी भीड़ इतनी अधिक थी कि उन्हें मंच पर बैठने की कुर्सी तक नहीं मिली।