{"_id":"6928553d77e84876ec0ef4fe","slug":"mp-news-cm-dr-yadav-released-crop-damage-compensation-amount-to-more-than-3-lakh-farmers-of-6-districts-with-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से 6 जिलों के 3 लाख से ज्यादा किसानों को फसल क्षति मुआवजा राशि जारी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से 6 जिलों के 3 लाख से ज्यादा किसानों को फसल क्षति मुआवजा राशि जारी की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 27 Nov 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार
श्योपुर जिले के बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से 6 जिलों के 3 लाख 5 हजार 410 किसानों के खातों में 238 करोड़ 78 लाख रुपये की राहत राशि जारी की। यह मुआवजा अतिवृष्टि, बाढ़ और पीला मौजेक कीट से हुई फसल क्षति के लिए दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को श्योपुर जिले के बडौदा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर सहित 6 जिलो के किसानों को फसल क्षति मुआवजा राशि का वितरण किया गया। सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 लाख 5 हजार 410 प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 238 करोड 78 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई। इसके अंतर्गत श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार, खण्डवा जिलों की 23 तहसीलों के 2 हजार 148 ग्रामों के किसानों को अतिवृष्टि, बाढ तथा पीला मौजेक कीट व्याधी से हुई फसल क्षति का मुआवजा दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसानों का भरोसा हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सिंगल क्लिक से राहत राशि पहुंचाना सिर्फ सहायता नहीं, बल्कि उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता का संदेश है।
ये भी पढ़ें- MP News: राप्रसे के अधिकारी की पदस्थापना के विरोध में जनसंपर्क अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर
श्योपुर जिले के 1 लाख 3 हजार 78 धान की फसल प्रभावित किसानों को 100 करोड 83 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई। जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि एवं बाढ के चलते श्योपुर जिले के 428 ग्रामों के 1 लाख 3 हजार 78 किसानों को धान की फसल में हुए नुकसान के लिए 100 करोड 83 लाख रूपये की मुआवजा राशि का वितरण किया गया, इसके साथ ही हरदा जिले के 95 हजार 989 किसानों को सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के लिए 71 करोड 52 लाख, विदिशा जिले के 51 हजार 830 किसानों को सोयाबीन, उडद फसल में हुए नुकसान के लिए 29 करोड 15 लाख, नर्मदापुरम जिले के 22 हजार 779 किसानों को सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के लिए 19 करोड 84 लाख, धार जिले के 19 हजार 173 किसानों को सोयाबीन एवं मक्का की फसल में हुए नुकसान के लिए 10 करोड 31 लाख रूपये की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी प्रकार खण्डवा जिले के 12 हजार 961 किसानों को सोयाबीन फसल में पीला मौजेक कीट व्याधी से हुई क्षति के लिए 7 करोड 13 लाख रूपये की मुआवजा राशि प्रदाय की गई।
ये भी पढ़ें- MP News: चुनाव आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस ने रोका, पानी की बौछार और हलका बल प्रयोग किया
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री द्वारा बडौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 2 करोड 75 लाख रूपये की लागत से सेसईपुरा में निर्मित आदिवासी बालक आश्रम का लोकार्पण होगा। इसके साथ ही 14 करोड 80 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले नर्सिग कॉलेज भवन, 14 करोड 95 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 96 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले बागवानी और खाद प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केन्द्र, ग्राम लहरौनी में 2 करोड 61 लाख, ग्राम बलावनी में 2 करोड 53 लाख एवं डाबीपुरा में 2 करोड 49 लाख की लागत से बनने वाले नवीन 33/11 केव्ही विधुत उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: राप्रसे के अधिकारी की पदस्थापना के विरोध में जनसंपर्क अधिकारी प्रदेशभर में हड़ताल पर
विज्ञापन
विज्ञापन
श्योपुर जिले के 1 लाख 3 हजार 78 धान की फसल प्रभावित किसानों को 100 करोड 83 लाख रूपये की राशि प्रदाय की गई। जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि एवं बाढ के चलते श्योपुर जिले के 428 ग्रामों के 1 लाख 3 हजार 78 किसानों को धान की फसल में हुए नुकसान के लिए 100 करोड 83 लाख रूपये की मुआवजा राशि का वितरण किया गया, इसके साथ ही हरदा जिले के 95 हजार 989 किसानों को सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के लिए 71 करोड 52 लाख, विदिशा जिले के 51 हजार 830 किसानों को सोयाबीन, उडद फसल में हुए नुकसान के लिए 29 करोड 15 लाख, नर्मदापुरम जिले के 22 हजार 779 किसानों को सोयाबीन फसल में हुए नुकसान के लिए 19 करोड 84 लाख, धार जिले के 19 हजार 173 किसानों को सोयाबीन एवं मक्का की फसल में हुए नुकसान के लिए 10 करोड 31 लाख रूपये की मुआवजा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई। इसी प्रकार खण्डवा जिले के 12 हजार 961 किसानों को सोयाबीन फसल में पीला मौजेक कीट व्याधी से हुई क्षति के लिए 7 करोड 13 लाख रूपये की मुआवजा राशि प्रदाय की गई।
ये भी पढ़ें- MP News: चुनाव आयोग का घेराव करने जा रहे यूथ कांग्रेस को पुलिस ने रोका, पानी की बौछार और हलका बल प्रयोग किया
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री द्वारा बडौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 2 करोड 75 लाख रूपये की लागत से सेसईपुरा में निर्मित आदिवासी बालक आश्रम का लोकार्पण होगा। इसके साथ ही 14 करोड 80 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले नर्सिग कॉलेज भवन, 14 करोड 95 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले 50 बिस्तरीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 96 लाख की लागत से श्योपुर में बनने वाले बागवानी और खाद प्रसंस्करण ज्ञान प्रसार केन्द्र, ग्राम लहरौनी में 2 करोड 61 लाख, ग्राम बलावनी में 2 करोड 53 लाख एवं डाबीपुरा में 2 करोड 49 लाख की लागत से बनने वाले नवीन 33/11 केव्ही विधुत उपकेन्द्रों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

कमेंट
कमेंट X