पंजाब पुलिस की हिरासत से भागा आरोपी: हाथ में लगी थी हथकड़ी... मुलाजिम को धक्का देकर फरार, विभाग में मचा हड़कंप
पंजाब पुलिस की हिरासत से आरोपी भाग निकला। जबकि आरोपी के हाथ में हथकड़ी भी लगी हुई थी। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने लाई थी। वहां से आरोपी पुलिस मुलाजिम को धक्का देकर भाग गया।
विस्तार
लुधियाना में एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला। दाखा पुलिस ने झपटमारी के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी बुधवार की शाम को कोर्ट कंप्लेक्स परिसर से मुलाजिमों को धक्का देकर फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी ने पहले शातिर तरीके से हथकड़ी से अपना हाथ निकाला और मुलाजिमों को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस मुलाजिमों ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन आरोपी भीड़ और वाहनों का सहारा लेकर चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। इस घटना के बाद मुलाजिमों के हाथ पांव फूल गए। मुलाजिमों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में एएसआई कुलदीप सिंह की शिकायत पर थाना डिवीजन-5 की पुलिस ने आरोपी गांव मुल्लांपुर के हरविंदर सिंह उर्फ भल्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ भल्ला को थाना दाखा की पुलिस ने झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। एएसआई कुलदीप सिंह और गुरपिंदर सिंह सिपाही की ड्यूटी लगी थी कि उसे अदालत में पेश किया जाएगा। वह उसे लुधियाना अदालत में पेश करने के लिए लाए थे। इसी दौरान जब पार्किंग में पहुंचे तो आरोपी के हाथ में हथकड़ी थी। आरोपी ने किसी तरह अपना हाथ हथकड़ी से निकाल लिया और वहां से मुलाजिम गुरपिंदर सिंह को धक्का देकर फरार हो गया।
मुलाजिम गुरपिंदर जब तक खुद को संभाल पाता आरोपी पब्लिक और पार्किंग में खड़ी कारों का सहारा लेकर गायब हो गया। एएसआई कुलदीप सिंह और सिपाही गुरपिंदर ने आरोपी की काफी तलाश की और बाहर तक भी ढूंढने के लिए आए। आरोपी चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।