{"_id":"69282371ea661be77b0d92f0","slug":"tragedy-after-wedding-speeding-truck-hits-auto-in-purnia-leaving-two-dead-and-one-seriously-injured-purnea-news-c-1-1-noi1375-3674379-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रक ने रौंदा; दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को ट्रक ने रौंदा; दो युवकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्णिया
Published by: पूर्णिया ब्यूरो
Updated Thu, 27 Nov 2025 04:51 PM IST
सार
पूर्णिया के धमदाहा घाट पर गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में अररिया के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
घटना से क्षतिग्रस्त ऑटो और फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा घाट के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। तीनों युवक पड़ोसी अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शवों और घायलों को निकालने के लिए मशीन से रॉड काटने पड़े। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
ऑटो चालक मौके पर हुई मौत
इस दुर्घटना में ऑटो चालक मो. मासूम (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मो. मासूम अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र रामपुर आदी वार्ड-1 निवासी मो. इसराफिल के बेटे थे। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए मो. चांद (16 वर्ष) ने जीएमसीएच पूर्णिया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मो. चांद मो. शमीम के बेटे थे। घायल तीसरा युवक मो. मुमताज (25 वर्ष), जो मो. यूनिस का बेटा है, उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया के पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मालवाहक ट्रक ने मारी थी टक्कर
घायल चश्मदीद मो. मुमताज ने बताया कि वे तीनों बुधवार शाम अपने गांव रामपुर आदी से धमदाहा थाना क्षेत्र के दरगाहा गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। सुबह गांव लौटते समय धमदाहा घाट के पास सामने से आ रहे मालवाहक ट्रक ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी।
ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : श्रमिक को थप्पड़ मारने के मामले में RJD विधायक पर एफआईआर, नाला निर्माण के दौरान मारा था थप्पड़
अस्पताल परिसर में कोहराम
दुर्घटना की खबर फैलते ही जीएमसीएच पूर्णिया में मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल परिसर में कोहराम मचा रहा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Trending Videos
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शवों और घायलों को निकालने के लिए मशीन से रॉड काटने पड़े। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटो चालक मौके पर हुई मौत
इस दुर्घटना में ऑटो चालक मो. मासूम (28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मो. मासूम अररिया जिला के भरगामा थाना क्षेत्र रामपुर आदी वार्ड-1 निवासी मो. इसराफिल के बेटे थे। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए मो. चांद (16 वर्ष) ने जीएमसीएच पूर्णिया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मो. चांद मो. शमीम के बेटे थे। घायल तीसरा युवक मो. मुमताज (25 वर्ष), जो मो. यूनिस का बेटा है, उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच पूर्णिया के पुरुष सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मालवाहक ट्रक ने मारी थी टक्कर
घायल चश्मदीद मो. मुमताज ने बताया कि वे तीनों बुधवार शाम अपने गांव रामपुर आदी से धमदाहा थाना क्षेत्र के दरगाहा गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। सुबह गांव लौटते समय धमदाहा घाट के पास सामने से आ रहे मालवाहक ट्रक ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी।
ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार
सूचना मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : श्रमिक को थप्पड़ मारने के मामले में RJD विधायक पर एफआईआर, नाला निर्माण के दौरान मारा था थप्पड़
अस्पताल परिसर में कोहराम
दुर्घटना की खबर फैलते ही जीएमसीएच पूर्णिया में मृतकों के परिजनों और गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल परिसर में कोहराम मचा रहा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

घटना में मृत युवक की फाइल फोटो।