{"_id":"69284c78e70f2d3b58069ac3","slug":"elderly-woman-duped-of-rs-3-lakh-saharsa-police-investigating-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पतंजलि उत्पाद बेचने के बहाने घर में घुसे ठग, सेवानिवृत्त शिक्षक की वृद्ध पत्नी से 3 लाख का जेवरात ठगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पतंजलि उत्पाद बेचने के बहाने घर में घुसे ठग, सेवानिवृत्त शिक्षक की वृद्ध पत्नी से 3 लाख का जेवरात ठगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहरसा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:35 PM IST
सार
सहरसा के बटरहा वार्ड 36 में गुरुवार सुबह दो अज्ञात युवकों ने खुद को बाबा रामदेव के उत्पादों का विक्रेता बताया। 79 वर्षीय आशा झा को सोने की चेन और अंगूठी चमकाने का झांसा देकर वे दो भर की चेन और चार आने की अंगूठी लेकर चंपत हो गए।
विज्ञापन
ठगों ने बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर की ठगी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहरसा जिले में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां बटरहा वार्ड 36 में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की 79 वर्षीय पत्नी आशा झा को दो जालसाजों ने बाबा रामदेव के पतंजलि उत्पाद बेचने के बहाने घर में घुसकर लगभग 3 लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। घटना गुरुवार सुबह करीब सवा 10 बजे की है, जब आशा झा घर में अकेली थीं।
मीठी बातों में फंसाया, दिया चमकाने का झांसा
पीड़िता आशा झा ने पुलिस को बताया कि घर के अन्य सदस्य ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान, बाइक पर सवार दो युवक उनके दरवाजे पर आए। उन्होंने खुद को पतंजलि उत्पादों का विक्रेता बताते हुए एक कैटलॉग दिखाया और कहा कि वे अभी केवल उत्पाद दिखा रहे हैं और रविवार को सामान लेकर आएंगे। युवकों की मीठी बातों से आशा झा प्रभावित हुईं और उन्होंने दोनों को घर में बैठने दिया।
कुछ देर बात करने के बाद, युवकों ने महिला से कहा कि वे उनकी सोने की अंगूठी और चेन को 'दो मिनट में साफ करके' एकदम चमका सकते हैं। बुजुर्ग महिला उनकी बातों में आ गईं और उन्होंने अपनी दो भर की सोने की चेन और एक अंगूठी सफाई के लिए उन्हें सौंप दी। जैसे ही जेवर उनके हाथ में आया, दोनों युवक तुरंत बाइक से फरार हो गए।
तीन लाख का सोना लूटा गया
पीड़िता के अनुसार, चोरी की गई सोने की चेन का वजन दो भर था, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, चार आने की सोने की अंगूठी भी थी, जिसका मूल्य 50 हजार रुपये था। कुल मिलाकर, ठगों ने महिला से लगभग 3 लाख रुपये का सोना ठग लिया। आशा झा ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 से 27 साल के बीच थी।
ये भी पढ़ें- Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया संदेश, कहा- 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता
दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोगों ने सदर थाना की पुलिस को सूचित किया। हालांकि, स्थानीय टीओपी 2 पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब दो घंटे लग गए। टीओपी 2 के प्रभारी सनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता आशा झा के आवेदन के आधार पर मामला संज्ञान में लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई और जांच करेगी।
Trending Videos
मीठी बातों में फंसाया, दिया चमकाने का झांसा
पीड़िता आशा झा ने पुलिस को बताया कि घर के अन्य सदस्य ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान, बाइक पर सवार दो युवक उनके दरवाजे पर आए। उन्होंने खुद को पतंजलि उत्पादों का विक्रेता बताते हुए एक कैटलॉग दिखाया और कहा कि वे अभी केवल उत्पाद दिखा रहे हैं और रविवार को सामान लेकर आएंगे। युवकों की मीठी बातों से आशा झा प्रभावित हुईं और उन्होंने दोनों को घर में बैठने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बात करने के बाद, युवकों ने महिला से कहा कि वे उनकी सोने की अंगूठी और चेन को 'दो मिनट में साफ करके' एकदम चमका सकते हैं। बुजुर्ग महिला उनकी बातों में आ गईं और उन्होंने अपनी दो भर की सोने की चेन और एक अंगूठी सफाई के लिए उन्हें सौंप दी। जैसे ही जेवर उनके हाथ में आया, दोनों युवक तुरंत बाइक से फरार हो गए।
तीन लाख का सोना लूटा गया
पीड़िता के अनुसार, चोरी की गई सोने की चेन का वजन दो भर था, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, चार आने की सोने की अंगूठी भी थी, जिसका मूल्य 50 हजार रुपये था। कुल मिलाकर, ठगों ने महिला से लगभग 3 लाख रुपये का सोना ठग लिया। आशा झा ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र लगभग 25 से 27 साल के बीच थी।
ये भी पढ़ें- Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया संदेश, कहा- 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता
दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मोहल्ले के लोगों ने सदर थाना की पुलिस को सूचित किया। हालांकि, स्थानीय टीओपी 2 पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब दो घंटे लग गए। टीओपी 2 के प्रभारी सनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता आशा झा के आवेदन के आधार पर मामला संज्ञान में लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई और जांच करेगी।