{"_id":"692841c01cdad27d6a0705d0","slug":"amrit-shekhar-sinha-missing-from-patna-mokama-four-days-before-his-wedding-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: शादी के चार दिन पहले कहां लापता हो गया युवक? तैयारियों में फिरा पानी; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: शादी के चार दिन पहले कहां लापता हो गया युवक? तैयारियों में फिरा पानी; परिजनों में मचा कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:49 PM IST
सार
मोकामा बाजार से चार दिनों से लापता युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। 30 नवंबर को जिसकी शादी होनी थी, उसके अचानक गायब होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम का माहौल है।
विज्ञापन
लापता युवक की तस्वीर हाथ में लिए हुए परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना के मोकामा बाजार से चार दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुए झारखंड सचिवालय कर्मी के पुत्र का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक की गुमशुदगी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Trending Videos
लापता युवक अमृत शेखर सिन्हा, विनय कुमार का पुत्र है और मोकामा के चिंतामणिचक मोहल्ले का निवासी है। अमृत शेखर की शादी 30 नवंबर को जमुई में तय थी। शादी की तैयारियों के बीच 24 नवंबर की शाम वह मोकामा बाजार से अचानक गायब हो गया और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं को दिया संदेश, कहा- 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता
घर में चूल्हे तक नहीं जल रहे हैं
अमृत शेखर सपरिवार रांची में रहता है, लेकिन शादी को लेकर परिवार मोकामा आया था। युवक के अचानक लापता होने से परिवार में मातम छा गया है। शादी की सभी तैयारियां रोक दी गई हैं और घर में चूल्हे तक नहीं जल रहे हैं।
फिलहाल मोकामा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में जांच शुरू कर दी है।