{"_id":"69280109a925a791ef067831","slug":"young-man-died-of-drug-overdose-in-halwara-his-parents-settled-in-america-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमेरिका में मां-बाप... पंजाब में बेटे की चिट्टे से मौत, US जाने वाला था गगन... पत्नी रो-रोकर बुरा हाल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: अमेरिका में मां-बाप... पंजाब में बेटे की चिट्टे से मौत, US जाने वाला था गगन... पत्नी रो-रोकर बुरा हाल
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:13 PM IST
सार
पंजाब के लुधियाना में युवक की चिट्टे से मौत हो गई। आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसे नशे का इंजेक्शन लगाया था। मृतक गगन के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं और वह भी विदेश जाने वाला था।
विज्ञापन
मृतक गगन की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के हलवारा में युवक की चिट्टे (हेरोइन) की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी बोपाराय कलां के तौर पर हुई है। आरोप है कि गगन के दो दोस्तों ने उसे नशे का इंजेक्शन लगाया है। गगन के भाई जसदीप सिंह जस्सा और इलाके के मशहूर कारोबारी गैरी सहौली ने कहा कि जब तक गगन के कथित हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज नहीं किया जाता, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। गगन की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
मृतक गगन के माता-पिता अमेरिका में रहते हैं। वे भारत आ रहे हैं। गगन के शव को बोपाराय कलां स्थित मुर्दाघर में रखवाया गया है। जसदीप सिंह जस्सा ने सुधार पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम को उनके गांव के ही गगन के दो दोस्त उसे बाइक पर अपने साथ ले गए थे और देर शाम वही उसे घर के मुख्य द्वार पर छोड़ गए। गगन की हालत बिगड़ चुकी थी और वो लगातार उल्टियां कर रहा था। गगन ने बताया कि उसके दोस्तों ने हेरोइन की अधिकतम मात्रा का टीका लगा दिया, जिसके चलते हालत बिगड़ने पर घर के सामने छोड़ कर फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादीशुदा था गगन अमेरिका जाने वाला था
गगन की शादी हो चुकी थी और वह जल्द ही अमेरिका अपने माता पिता के पास जाने वाला था। गगन ने अमेरिका जाने के लिए शादी के पांच साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं किया था, ताकि ताकि पति-पत्नी दोनों अमेरिका जा सकें। गगन का परिवार खेल प्रमोटर, कुत्तों की टॉप ब्रीड और ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ा कारोबार के लिए भी पंजाब में जाना जाता है।
आरोपियों की तलाश जारी
डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह पता लग सकेगी। मृतक गगन के भाई जसदीप सिंह जस्सा ने जिन दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है उनकी तलाश की जा रही है। जस्सा ने आरोप लगाया है कि उसके भाई को दोस्त नशा बेचते थे। फिलहाल दोनों फरार हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।