{"_id":"6927ed1c21db8017f704988f","slug":"criminal-shot-in-police-encounter-in-batala-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"बटाला में एनकाउंटर: पुलिस की गोली से बदमाश घायल, कांग्रेस नेता के शोरूम में पर की थी फायरिंग, मांगी की रंगदारी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बटाला में एनकाउंटर: पुलिस की गोली से बदमाश घायल, कांग्रेस नेता के शोरूम में पर की थी फायरिंग, मांगी की रंगदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, बटाला (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 11:48 AM IST
सार
पंजाब के बटाला में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने कुछ दिन पहले अपने एक साथी के साथ कांग्रेस नेता के शोरूम पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
विज्ञापन
घटना स्थल पर पुलिस टीम।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बटाला के डेरा बाबा नानक के पास पड़ते गांव शाहपुर जाजन के पास वीरवार को सुबह बटाला पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में आरोपी घायल हुआ है। घायल आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल करवाया है। आरोपी की पहचान कंवलजीत उर्फ लव जीत निवासी वीरोवाल के रूप में है।
Trending Videos
एसएसपी बटाला डॉ. मेहताब सिंह ने बताया की 21 नवंबर को कंवलजीत और उसके साथी ने बटाला के मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। यह फायरिंग रंगदारी को लेकर की गई थी। अगले दिन पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान करके इनकी तलाश में सर्च अभियान शुरू कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं वीरवार को सुबह पुलिस को पता चला की कंवलजीत गांव शाहपुर जाजन के आसपास है। जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी है। एसएसपी ने आगे बताया घायल आरोपी का संबंध एक कुख्यात गैंगस्टर के साथ है।