{"_id":"6927640fd757cf6619065051","slug":"government-will-find-out-the-reality-of-tablets-in-schools-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-881814-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: स्कूलों में टैबलेट की हकीकत पता करेगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: स्कूलों में टैबलेट की हकीकत पता करेगी सरकार
विज्ञापन
विज्ञापन
2 दिसंबर तक सभी स्कूलों को एमआईएस पोर्टल पर देना होगा पूरा ब्योरा, खराब टैबलेट और मरम्मत व्यवस्था पर भी फोकस
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा की वास्तविक स्थिति समझने के लिए टैबलेट की पूरी जानकारी जुटाने की व्यापक प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यभर में वितरित करीब पांच लाख टैबलेट की अद्यतन स्थिति लगातार सामने न आने और बड़ी संख्या में उपकरणों के खराब पड़े रहने की शिकायतों के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है। सभी वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को 2 दिसंबर तक शिक्षण प्रबंधन तंत्र (एमआईएस) पोर्टल पर उपलब्ध टैबलेट का पूरा विवरण अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां उपलब्ध टैबलेट की संख्या, स्थिति, उपयोग और मरम्मत से संबंधित संपूर्ण ब्योरा 2 दिसंबर तक एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करें।
निदेशालय का कहना है कि राज्यभर में वितरित पांच लाख से अधिक टैबलेट के उपयोग और स्वास्थ्य पर समय-समय पर सटीक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो पाती, जिससे डिजिटल शिक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग बाधित होती है। कई स्कूलों में उपकरण लंबे समय से खराब पड़े रहने और समय पर मरम्मत न होने की शिकायतें भी दर्ज की गई थीं।
इन कमियों को दूर करने के लिए विभाग ने टैबलेट की वास्तविक स्थिति को ऑनलाइन अपडेट करने की नई प्रणाली लागू की है। जिला शिक्षा अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूल तय समय में सही और पूर्ण जानकारी अपलोड करें। इसके लिए चरणबद्ध दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और तकनीकी सहायता के लिए हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है। नई व्यवस्था से विभाग को टैबलेट वितरण, उपयोग, मरम्मत और भविष्य की डिजिटल शिक्षा योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने में सहायता मिलेगी।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा की वास्तविक स्थिति समझने के लिए टैबलेट की पूरी जानकारी जुटाने की व्यापक प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यभर में वितरित करीब पांच लाख टैबलेट की अद्यतन स्थिति लगातार सामने न आने और बड़ी संख्या में उपकरणों के खराब पड़े रहने की शिकायतों के बाद विभाग ने यह कदम उठाया है। सभी वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों को 2 दिसंबर तक शिक्षण प्रबंधन तंत्र (एमआईएस) पोर्टल पर उपलब्ध टैबलेट का पूरा विवरण अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां उपलब्ध टैबलेट की संख्या, स्थिति, उपयोग और मरम्मत से संबंधित संपूर्ण ब्योरा 2 दिसंबर तक एमआईएस पोर्टल पर दर्ज करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
निदेशालय का कहना है कि राज्यभर में वितरित पांच लाख से अधिक टैबलेट के उपयोग और स्वास्थ्य पर समय-समय पर सटीक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो पाती, जिससे डिजिटल शिक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग बाधित होती है। कई स्कूलों में उपकरण लंबे समय से खराब पड़े रहने और समय पर मरम्मत न होने की शिकायतें भी दर्ज की गई थीं।
इन कमियों को दूर करने के लिए विभाग ने टैबलेट की वास्तविक स्थिति को ऑनलाइन अपडेट करने की नई प्रणाली लागू की है। जिला शिक्षा अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूल तय समय में सही और पूर्ण जानकारी अपलोड करें। इसके लिए चरणबद्ध दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और तकनीकी सहायता के लिए हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया है। नई व्यवस्था से विभाग को टैबलेट वितरण, उपयोग, मरम्मत और भविष्य की डिजिटल शिक्षा योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने में सहायता मिलेगी।