{"_id":"692763bd9be175b3340f5545","slug":"cm-saini-welcomed-the-sheesh-marg-yatra-which-shows-the-path-of-humanity-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1103-881952-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: मानवता का पथ दिखाती शीश मार्ग यात्रा का सीएम सैनी ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: मानवता का पथ दिखाती शीश मार्ग यात्रा का सीएम सैनी ने किया स्वागत
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान वर्ष को समर्पित 15वीं शीश मार्ग यात्रा बुधवार को चंडीगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैंपस पहुंची। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पवित्र पालकी साहिब को नमन करते हुए यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा 24 नवंबर को दिल्ली के शीश गंज गुरुद्वारे से शुरू होकर 26 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी। हरियाणा के कई शहरों में इस दौरान संगत ने भव्य स्वागत, कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा से आध्यात्मिक वातावरण बनाया।
सीआरपीएफ यूनिट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा की और गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का अद्वितीय बलिदान संपूर्ण मानवजाति के लिए मार्गदर्शक है। धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित करने का उनका साहस पूरे विश्व के लिए मिसाल है। हरियाणा आगमन पर बड़खालसा, तरावड़ी, करनाल, पानीपत, अंबाला सहित अनेक नगरों में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। चंडीगढ़ पहुंचने पर भी संगत ने पवित्र शब्द, कीर्तन और अरदास के साथ वातावरण को गुरु प्रेम, बलिदान और आध्यात्मिक शांति से भर दिया। हरियाणा साहित्य अकादमी पंजाबी सेल के निदेशक सरदार हरपाल सिंह गिल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीआरपीएफ यूनिट ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा की और गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का अद्वितीय बलिदान संपूर्ण मानवजाति के लिए मार्गदर्शक है। धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपना शीश समर्पित करने का उनका साहस पूरे विश्व के लिए मिसाल है। हरियाणा आगमन पर बड़खालसा, तरावड़ी, करनाल, पानीपत, अंबाला सहित अनेक नगरों में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। चंडीगढ़ पहुंचने पर भी संगत ने पवित्र शब्द, कीर्तन और अरदास के साथ वातावरण को गुरु प्रेम, बलिदान और आध्यात्मिक शांति से भर दिया। हरियाणा साहित्य अकादमी पंजाबी सेल के निदेशक सरदार हरपाल सिंह गिल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन