{"_id":"6482a2b3b1da9d1cda0132a3","slug":"bsf-fired-on-drone-in-amritsar-heroin-packet-recovered-2023-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: सीमांत गांव राय में दिखी ड्रोन की मूवमेंट, रिअर कक्कड़ गांव में मिली पांच किलो हेरोइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: सीमांत गांव राय में दिखी ड्रोन की मूवमेंट, रिअर कक्कड़ गांव में मिली पांच किलो हेरोइन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Jun 2023 09:25 AM IST
विज्ञापन
सार
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ी गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे सीमांत गांव राय के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान इस टुकड़ी ने पाकिस्तान की ओर से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी, तो उस पर फायरिंग कर दी।

हेरोइन
- फोटो : फाइल

Trending Videos
विस्तार
अमृतसर के गांव राय के पास बीएसएफ ने गुरुवार रात ड्रोन की मूवमेंट देखी। जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की, तो कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई। तुरंत बाद बीएसएफ ने पंजाब पुलिस की नाका पार्टी के साथ मिल कर पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया।
सर्च में पास के ही सीमांत गांव रिअर कक्कड़ के बाहर स्थित एक खेत में पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक बड़ा पैकेट मिला, जिसके अंदर पांच किलो 260 ग्राम हेरोइन मिली। जो हरे रंग की नाइलोन की रस्सी और हुक के साथ बंधा था। बीएसएफ ने हेरोइन पुलिस को सौप दी और पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें: Tweet War: सीएम पर फिर भड़कीं नवजोत कौर, कहा-मान साहब, आप सिद्धू की गिफ्ट में दी कुर्सी पर बैठे हैं
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ी गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे सीमांत गांव राय के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान इस टुकड़ी ने पाकिस्तान की ओर से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी, तो उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बल के जवानों ने नाका पुलिस पार्टी के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
सर्च में गांव रिअर कक्कड़ के बाहर स्थित खेत से पीले रंग की सेलो टेप में एक बड़ा पैकेट मिला। जो हरे रंग की नाइलोन की रस्सी और हुक से बंधा हुआ था। इन पैकेटों को खोलने पर इनके अंदर से पीले रंग की सेलो टेप में लिपटे पांच अलग-अलग पैकेट बरामद हुए, जिनके अंदर 5 किलो और 260 ग्राम हेरोइन पाई गई।
विज्ञापन
Trending Videos
सर्च में पास के ही सीमांत गांव रिअर कक्कड़ के बाहर स्थित एक खेत में पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक बड़ा पैकेट मिला, जिसके अंदर पांच किलो 260 ग्राम हेरोइन मिली। जो हरे रंग की नाइलोन की रस्सी और हुक के साथ बंधा था। बीएसएफ ने हेरोइन पुलिस को सौप दी और पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Tweet War: सीएम पर फिर भड़कीं नवजोत कौर, कहा-मान साहब, आप सिद्धू की गिफ्ट में दी कुर्सी पर बैठे हैं
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ की टुकड़ी गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे सीमांत गांव राय के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान इस टुकड़ी ने पाकिस्तान की ओर से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी, तो उस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बल के जवानों ने नाका पुलिस पार्टी के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू कर दिया।
सर्च में गांव रिअर कक्कड़ के बाहर स्थित खेत से पीले रंग की सेलो टेप में एक बड़ा पैकेट मिला। जो हरे रंग की नाइलोन की रस्सी और हुक से बंधा हुआ था। इन पैकेटों को खोलने पर इनके अंदर से पीले रंग की सेलो टेप में लिपटे पांच अलग-अलग पैकेट बरामद हुए, जिनके अंदर 5 किलो और 260 ग्राम हेरोइन पाई गई।