{"_id":"6144c8780a0d856b80715efe","slug":"cabinet-approves-punjab-custom-milling-policy","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब कैबिनेट: पंजाब कस्टम मिलिंग नीति को मंजूरी, एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू, 1806 खरीद केंद्र अधिसूचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब कैबिनेट: पंजाब कस्टम मिलिंग नीति को मंजूरी, एक अक्तूबर से धान खरीद शुरू, 1806 खरीद केंद्र अधिसूचित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 17 Sep 2021 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से 1806 खरीद केंद्र अधिसूचित हैं। ये 25 सितंबर, 2021 को अलग-अलग खरीद एजेंसियों को अलॉट किए जाएंगे। इसके अलावा चावल मिलों और अन्य उचित सार्वजनिक स्थानों को खरीफ खरीद सीजन 2021-22 के लिए धान की खरीद के लिए अस्थायी खरीद केंद्र अधिसूचित किया जाएगा ताकि मंडियों में भीड़भाड़ से बचते हुए कोविड -19 की तीसरी लहर रोकने और धान की अलग-अलग समय पर खरीद को सुनिश्चित किया जा सके।

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब कैबिनेट ने शुक्रवार को खरीफ खरीद सीजन 2021-22 के लिए पंजाब कस्टम मिलिंग नीति को मंजूरी दे दी। इससे राज्य की खरीद एजेंसियों (पनग्रेन, मार्कफेड, पनसप और पीएसडब्ल्यूसी) द्वारा खरीदे गए धान को कस्टम मिल्ड चावलों में तबदील करके इसे केंद्रीय पूल में भेजा जा सकेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ खरीद सीजन 2021-22 की शुरुआत 1 अक्तूबर, 2021 से हो रही है और यह प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2021 तक चलेगी। खरीद सीजन 2021-22 के दौरान खरीदे गए धान का राज्य की चावल मिलों में भंडारण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- पंजाब: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का होगा विकास, कई विभागों का होगा पुनर्गठन, कैबिनेट ने दी मंजूरी
इस नीति के अनुसार, चावल मिलों को खरीद केंद्रों के साथ जोड़ा जाएगा जो खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के विभाग द्वारा जारी खरीद केंद्र अलॉटमेंट सूची के अनुसार होगा। राइस मिलर द्वारा नीति और करारनामे के मुताबिक 31 मार्च, 2022 तक भंडारण किए धान में से चावल मुहैया करवाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा हर वर्ष खरीफ खरीद सीजन शुरू होने से पहले कस्टम मिलिंग नीति जारी की जाती है, जिससे धान, जोकि राज्य की एजेंसियों द्वारा भारत सरकार की तरफ से तय शर्तों के अनुसार ही खरीदा जाता है, की मिलिंग की जा सके।
यह भी पढ़ें- पंजाब कैबिनेट का फैसला: 18 नए सरकारी कॉलेजों में 177 पदों को भरने की मंजूरी, नौ फास्ट ट्रैक अदालतों की होगी स्थापना
191 लाख टन धान की खरीद का इंतजाम
कैबिनेट की तरफ से इस मौके पर बीते वर्ष के दौरान धान की वास्तविक पैदावार को प्रमुख रखते हुए 191 लाख टन धान की खरीद के इंतजाम को भी मंजूरी दे दी। इसके मुताबिक यह इंतजाम किए जा रहे हैं कि 42012.13 करोड़ रुपये की नकद कर्ज हद का इस्तेमाल किया जा सके जोकि राज्य की खरीद एजेंसियों को अलॉट 95 प्रतिशत हिस्से की खरीद के लिए जरूरी है।