मुरादाबाद में बारिश के कारण लाइनपार के नाले उफनाए तो रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया। इसके कारण मुरादाबाद यार्ड में सिग्नल और प्वाइंट फेल हो गए। मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-लखनऊ और मुरादाबाद-सहारनपुर लाइन पर काफी देर तक रेल यातायात ठप हो गया। 26 ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा। इसके कारण ट्रेन में बैठे यात्री और स्टेशनों पर इंतजार कर रहे यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई। मुरादाबाद से बरेली और दिल्ली तक पहुंचने में लोगों को छह घंटे लग गए।
Moradabad Weather: ट्रैक पर भरा पानी.. ट्रेनों का संचालन प्रभावित, सिग्नल फेल होने से रोकनी पड़ीं 26 ट्रेनें
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:44 PM IST
सार
मुरादाबाद में तेज बारिश के कारण यार्ड में जलभराव हो गया जिससे सिग्नल और प्वाइंट फेल हो गए। मुरादाबाद-दिल्ली, मुरादाबाद-लखनऊ और मुरादाबाद-सहारनपुर रेल मार्गों पर यातायात ठप हो गया। 26 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को छह घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी।
विज्ञापन

