{"_id":"686cd7c8a3e8db2dca08139f","slug":"old-man-took-up-a-new-job-and-started-chain-snatching-after-retirement-in-moradabad-police-arrested-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: रिटायरमेंट के बाद पकड़ ली नई जॉब, करने लगे ये काम; छह साल पहले एक के पैर में पुलिस ने मारी थीं चार गोलियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रिटायरमेंट के बाद पकड़ ली नई जॉब, करने लगे ये काम; छह साल पहले एक के पैर में पुलिस ने मारी थीं चार गोलियां
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में रिटायरमेंट होने के बाद दो लोगों ने नई जॉब पकड़ ली। दोनों चेन स्नेचिंग करने लगे। हिस्ट्रीशीटरों ने महिला से चेन लूटी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने शनिवार को महिला अनीता कौशिक से चेन लूटने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करमचंद्र की उम्र 62 और श्रवण कुमार की 58 साल है। यह पहला मौका है कि चेन लूट की घटना में उम्रदराज बदमाश पकड़े गए हैं।
दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं और स्कूटी से वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार से आए थे। करमचंद्र ने फैक्टरी से रिटायर्ड होने के बाद लूटपाट की घटनाएं दोबारा शुरू की है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के अवंतिका कॉलोनी में शनिवार की सुबह 6.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की।
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थानाक्षेत्र के बाहरपुर बोहरी निवासी करमचंद्र और लखीमपुर जिले के गोला थानाक्षेत्र के कंजा निवासी श्रवण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। श्रवण कुमार वर्तमान में हरिद्वार के सिडकुल थानाक्षेत्र के नेहरू कॉलोनी में रहता है।
विज्ञापन

Trending Videos
दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं और स्कूटी से वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार से आए थे। करमचंद्र ने फैक्टरी से रिटायर्ड होने के बाद लूटपाट की घटनाएं दोबारा शुरू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के अवंतिका कॉलोनी में शनिवार की सुबह 6.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से स्कूटी सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की।
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थानाक्षेत्र के बाहरपुर बोहरी निवासी करमचंद्र और लखीमपुर जिले के गोला थानाक्षेत्र के कंजा निवासी श्रवण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। श्रवण कुमार वर्तमान में हरिद्वार के सिडकुल थानाक्षेत्र के नेहरू कॉलोनी में रहता है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शुक्रवार को स्कूटी लेकर मुरादाबाद आए गए थे। इसके बाद उन्होंने बुध बाजार स्थित होटल में कमरा लिया और शाम को रेकी करने के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने अवंतिका कॉलोनी को चुन लिया।
शनिवार की सुबह दोनों स्कूटी लेकर अवंतिका कॉलोनी पहुंच गए। इन्होंने अनीता कौशिक चेन लूट ली और स्कूटी से भाग गए थे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी से स्कूटी, चेन, तमंचा बरामद किया है।
मुरादाबाद से हरिद्वार तक खंगाली 500 कैमरों की फुटेज
महिला से चेन लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने मुरादाबाद से लेकर हरिद्वार तक 500 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली। टीम कांठ रोड पर छललैट, नूरपुर, नजीबाबाद और हरिद्वार तक फुटेज खंगालते चली गई।
महिला से चेन लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने मुरादाबाद से लेकर हरिद्वार तक 500 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली। टीम कांठ रोड पर छललैट, नूरपुर, नजीबाबाद और हरिद्वार तक फुटेज खंगालते चली गई।
इसके जरिए पुलिस को क्लू मिल गया और बदमाश पकड़े गए। एसपी सिटी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।
छह साल पहले करम चंद्र के पैर में पुलिस ने मारी थीं चार गोलियां
बदमाश रकमचंद्र 1997 से अपराध कर रहा है। उसने हरिद्वार, देहरादून और यूपी के मुजफ्फरनगर में घटनाएं की थीं। उसके खिलाफ 29 केस दर्ज हैं। 2019 में मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके दोनों पैरों में चार गोली मारी थीं लेकिन कुछ दिन बाद ही वह जेल से रिहा हो गया।
बदमाश रकमचंद्र 1997 से अपराध कर रहा है। उसने हरिद्वार, देहरादून और यूपी के मुजफ्फरनगर में घटनाएं की थीं। उसके खिलाफ 29 केस दर्ज हैं। 2019 में मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके दोनों पैरों में चार गोली मारी थीं लेकिन कुछ दिन बाद ही वह जेल से रिहा हो गया।
उसने फैक्टरी में काम शुरू किया। 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद उसे फैक्टरी से रिटायर्ड कर दिया गया था। इसके बाद उसने अपने साथी श्रवण कुमार शर्मा के साथ लूटपाट शुरू कर दी। श्रवण कुमार लखीमपुर खीरी का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस से बचने के लिए हरिद्वार में बस गया था। उसके खिलाफ 12 केस दर्ज हैं। हरिद्वार में श्रवण कुमार और रकमचंद्र की दोस्ती हुई थी।