{"_id":"6844a1e84e71ec766c019b8b","slug":"car-used-in-sonu-nolta-murder-case-recovered-from-pgi-30-people-questioned-chandigarh-news-c-16-1-pkl1005-731733-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनू नोल्टा हत्याकांड: पीजीआई चंडीगढ़ से मिली वारदात में इस्तेमाल कार, पुलिस हिरासत में 30 लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनू नोल्टा हत्याकांड: पीजीआई चंडीगढ़ से मिली वारदात में इस्तेमाल कार, पुलिस हिरासत में 30 लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंचकूला
Published by: चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 08 Jun 2025 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
पिंजौर के अमरावती में सोनू नोल्टा हत्याकांड में इस्तेमाल कार को पुलिस ने पीजीआई से बरामद कर लिया है। पुलिस की सात टीमों ने शनिवार को चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में 15 ठिकानों पर छापा मारा। वहीं, पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पीजीआई चंडीगढ़ में खड़ी का की जांच करती पुलिस टीम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिंजौर के अमरावती में सोनू नोल्टा हत्याकांड में इस्तेमाल कार को पुलिस ने पीजीआई से बरामद कर लिया है। पुलिस की सात टीमों ने शनिवार को चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में 15 ठिकानों पर छापा मारा। वहीं, पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Trending Videos
पुलिस सोनू नोल्टा और पीयूष पिपलानी के बीच पैसे और जमीन के कब्ज़े से जुड़े लेनदेन के मामलों की जांच कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि सोनू नोल्टा और मुख्य आरोपी पीयूष पिपलानी पिछले दस साल से दोस्त थे। यह भी सामने आया है कि सोनू नोल्टा ने पीयूष और अंकुश को जमीन कब्जाने सहित कई मामलों में रोका था, जिससे उनके बीच बहसबाजी भी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार की बरामदगी और फॉरेंसिक जांच
फोरेंसिक टीम ने पीजीआई परिसर से बरामद कार के सैंपल ले लिए हैं और आगे की जांच जारी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कार दोनों के एक कॉमन दोस्त की है, जिसका इस्तेमाल पिछले ढाई साल से पीयूष कर रहा था। पुलिस कार मालिक तक पहुंचने के लिए कोशिश कर रही है। अभी तक गाड़ी मालिक का फोन बंद आ रहा है। वारदात के बाद पीयूष और अंकुश एक ही गाड़ी से पिंजौर से होते हुए नयागांव होकर पीजीआई पहुंचे और वहां गाड़ी छोड़कर भाग निकले।
आरोपियों की तलाश और सीसीटीवी फुटेज
पुलिस की क्राइम ब्रांच, सीआईए, डिटेक्टिव स्टाफ, पिंजौर थाना पुलिस, एसीपी और डीसीपी क्राइम की टीमें पीयूष और अंकुश की तलाश में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में उनके करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने अमरावती में हुए हत्याकांड में कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिसमें आरोपियों के आने-जाने और गोली चलाने का वीडियो भी शामिल है।
पीयूष का आपराधिक रिकॉर्ड
जांच में पीयूष के खिलाफ हत्या के प्रयास के आठ मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। उसने पिंजौर में कई बार दिनदहाड़े लोगों को बुरी तरह मारकर घायल किया है। पुलिस उसके पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की सूचना जुटा रही है और उससे मारपीट सहित अन्य मामलों को दर्ज कराने वालों से भी पूछताछ कर रही है।
लेनदेन में गड़बड़ी
सोनू नोल्टा को जानने वाले दोस्तों और पीयूष के बारे में जानकारी जुटाने पर पीयूष और सोनू के बीच पैसे के लेनदेन में गड़बड़ी की बात सामने आई है। सोनू नोल्टा ने अपना ढाबा चलाने के लिए एक दोस्त को लीज पर दिया था। यह भी पता चला है कि हत्या से तीस मिनट पहले पीयूष और अंकुश की बात हुई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।