{"_id":"6964122e9cc46bb9a80e012c","slug":"cctv-surveillance-tightens-noose-on-illegal-vendors-new-id-cards-ensure-strict-identification-chandigarh-news-c-16-pkl1091-920462-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: सीसीटीवी निगरानी से अवैध वेंडरों पर शिकंजा, नए आईडी कार्ड से होगी सख्त पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: सीसीटीवी निगरानी से अवैध वेंडरों पर शिकंजा, नए आईडी कार्ड से होगी सख्त पहचान
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। शहर में अवैध वेंडरों की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम अब सीसीटीवी निगरानी और नए आईडी कार्ड सिस्टम की मदद लेने जा रहा है। नगर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों और वेंडिंग जोन में सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके माध्यम से अवैध रूप से दुकान लगाने वाले वेंडरों को चिन्हित कर हटाया जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा वेंडरों के लिए नए आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। यह आईडी कार्ड तकनीकी रूप से सुरक्षित होंगे ताकि उनका डुप्लीकेट न बनाया जा सके। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल अधिकृत वेंडर ही अपने तय स्थान पर दुकान लगा सकें।
बंद वेंडिंग जोन को दोबारा किया जा रहा सक्रिय
अमित कुमार ने जानकारी दी कि शहर में कुल 48 वेंडिंग जोन ऐसे हैं जो फिलहाल बंद पड़े थे, जिनमें से 15 वेंडिंग जोन को दोबारा शुरू कर दिया गया है। शेष वेंडिंग जोन को भी चरणबद्ध तरीके से चालू करने की योजना है ताकि वेंडरों को वैकल्पिक और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने बताया कि सेक्टर 22, 19 और 15 में वेंडिंग से जुड़ी समस्याएं सबसे अधिक सामने आ रही हैं। इन क्षेत्रों में अवैध वेंडिंग और तय स्थान से हटकर दुकान लगाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
Trending Videos
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा वेंडरों के लिए नए आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। यह आईडी कार्ड तकनीकी रूप से सुरक्षित होंगे ताकि उनका डुप्लीकेट न बनाया जा सके। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल अधिकृत वेंडर ही अपने तय स्थान पर दुकान लगा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंद वेंडिंग जोन को दोबारा किया जा रहा सक्रिय
अमित कुमार ने जानकारी दी कि शहर में कुल 48 वेंडिंग जोन ऐसे हैं जो फिलहाल बंद पड़े थे, जिनमें से 15 वेंडिंग जोन को दोबारा शुरू कर दिया गया है। शेष वेंडिंग जोन को भी चरणबद्ध तरीके से चालू करने की योजना है ताकि वेंडरों को वैकल्पिक और व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने बताया कि सेक्टर 22, 19 और 15 में वेंडिंग से जुड़ी समस्याएं सबसे अधिक सामने आ रही हैं। इन क्षेत्रों में अवैध वेंडिंग और तय स्थान से हटकर दुकान लगाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।