सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab police arrested Suman's sister-in-law, who had joined the BJP from AAP 18 days ago, alleging attendance fraud, sparking protests

Chandigarh News: 18 दिन पहले आप से भाजपा में गईं सुमन की जेठानी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, हाजिरी में फर्जीवाड़ा का आरोप, भाजपा का प्रदर्शन

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 02:41 AM IST
विज्ञापन
Punjab police arrested Suman's sister-in-law, who had joined the BJP from AAP 18 days ago, alleging attendance fraud, sparking protests
विज्ञापन
चंडीगढ़/मोहाली। 18 दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) से भाजपा में शामिल हुईं पार्षद सुमन शर्मा की जेठानी को सोमवार सुबह करीब 7 बजे मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोमल शर्मा उसकी ड्यूटी चेयरमैन के कैंप कार्यालय सेक्टर-76 मोहाली में लगाई गई थी जबकि हाजिरी रिपोर्ट मुख्य कार्यालय सेक्टर-27 चंडीगढ़ में भेजी जाती थी। आरोपी पिछले कुछ समय से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थी, इसके बावजूद वह नियमित रूप से हाजिरी रिपोर्ट कार्यालय में भेजती रही और वेतन प्राप्त करती रही। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। जैसे ही चंडीगढ़ भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पता लगा तो वह आक्रोशित हो गए। भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा और मेयर हरप्रीत कौर बबला के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले। पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया जिसके बाद वहीं आम सभा शुरू हो गई और आप के खिलाफ नारेबाजी की गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। मोहाली पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद सुमन और उनके परिजन सहित कई कार्यकर्ता पहले मनीमाजरा थाने पहुंचे। वहां लगभग 3 घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। सुमन और उनके जेठ की तरफ से मनीमाजरा थाने में तहरीर दी गई कि परिवार की महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई है और अज्ञात लोगों ने कोमल शर्मा को उठाया है। भाजपा ने कहा कि यह कार्रवाई बोर्ड के चेयरमैन सन्नी आहलुवालिया के इशारे पर हुई है। पार्षद सुमन और उनके जेठ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं से बदतमीजी की। इस मामले में सन्नी आहलुवालिया ने कहा कि यह पुलिस की कार्रवाई है, इसमें राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जानिए... क्या है मामला

पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड की शिकायत पर गिरफ्तार की गई महिला कोमल शर्मा पर लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए फर्जी तरीके से हाजिरी भेजकर वेतन लेने का आरोप है। कोमल शर्मा बोर्ड में क्लर्क (आउटसोर्स) के पद पर कार्यरत थीं। मामला तब सामने आया जब दिसंबर 2025 की हाजिरी रिपोर्ट समय पर हेड ऑफिस नहीं पहुंची। इसके बाद विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई। जांच में चेयरमैन कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया कि संबंधित कर्मचारी काफी समय से ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थीं। इसके बावजूद उनकी ओर से हाजिरी रिपोर्ट भेजी जाती रही और वेतन भी आहरित किया गया। चेयरमैन के निर्देश पर रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की गई, जिसमें अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद मामला विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा गया। विजिलेंस के माध्यम से शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहाली तक पहुंची। जांच के आधार पर थाना सोहाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा और सरकारी धन के दुरुपयोग का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि रिकॉर्ड की गहन जांच जारी है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिना स्थानीय पुलिस की मौजूदगी और वारंट के कार्रवाई का आरोप
कोमल शर्मा के पति सोनू शर्मा और पार्षद सुमन देवी ने मनीमाजरा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले अज्ञात लोग बिना वारंट उनके घर में घुस आए। आरोप है कि इस दौरान स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी। परिवार का कहना है कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और कोमल शर्मा को जबरन उठाकर ले जाया गया। इसे फर्जी पुलिसिया कार्रवाई बताते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
भाजपा का आरोप- राजनीतिक से प्रेरित होकर कार्रवाई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा और पार्षद सुमन देवी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से उन पर लगातार राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा था और यह कार्रवाई उसी का हिस्सा है।
आम आदमी पार्टी ने आरोपों को किया खारिज
आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को खारिज किया। चंडीगढ़ आप के सह-प्रभारी एसएस आहलूवालिया ने कहा कि यह पूरी तरह प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई है। पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है और पार्टी का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले का मेयर चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। मौजूदा संख्या बल का हवाला देते हुए उन्होंने भाजपा के आरोपों को बेबुनियाद बताया।
कोट...
6 जनवरी को मुझे कार्यकारी अफसर से एक नोट मिला था, जिसमें प्राइवेट सेक्रेटरी-टू-चेयरमैन हरप्रीत कौर ने सूचना दी थी कि कोमल शर्मा गैर हाजिर रहकर वेतन हासिल करती रही है। उसकी चेयरमैन की ओर से जांच करवाने के लिए कहा गया है। विजिलेंस जांच के बाद रिपोर्ट बनाकर भेजी गई और उसके बाद मामला दर्ज किया गया। - लता चौहान, मैनेजर परसोनल व जरनल एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed