सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh Mayor Election BJP leads in numbers AAP approached High Court

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: संख्या बल में भाजपा सबसे आगे, जोड़तोड़ शीर्ष पर; एक दिन पहले आप पहुंची हाईकोर्ट

प्रवीण राय, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 28 Jan 2026 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ के मेयर का चुनाव 29 जनवरी को होगा। इस बार चुनाव हाथ उठाकर होगा, जिससे क्राॅस वोटिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी। नगर निगम सदन में कुल 36 वोट हैं, जिनमें 35 पार्षदों और एक सांसद का वोट शामिल है। भाजपा 18 वोट के साथ सबसे आगे है।  

Chandigarh Mayor Election BJP leads in numbers AAP approached High Court
चंडीगढ़ नगर निगम - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर शहर की राजनीति अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों दल मंगलवार को आखिरी बाजी अपने नाम करने के लिए पूरे दिन जोड़तोड़ और रणनीति में जुटे रहे। 

Trending Videos


बैठकों, फोन कॉल्स और अंदरूनी संवादों का दौर देर रात तक चलता रहा। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक मौजूदा संख्या बल को देखते हुए भाजपा की स्थिति सबसे मजबूत नजर आ रही है। इस बार 29 जनवरी को मेयर का चुनाव हाथ उठाकर होगा, जिससे दलबदल और क्रॉस वोटिंग की संभावनाएं सीमित मानी जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के अनुसार तीनों दलों ने अपने-अपने पार्षदों की कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। किस पार्षद की किससे बातचीत हो रही है, किस बैठक में कौन मौजूद है, हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। यही वजह है कि सियासी हलकों में पूरे दिन संभावित पाला बदलने की चर्चाएं गर्म रहीं।

आप पहुंची हाईकोर्ट

वहीं आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आप मेयर प्रत्याशी योगेश ढींगरा की तरफ से दायर याचिका में चुनाव आब्जर्वेशन में करवाने की मांग की गई है। इस याचिका पर आज सुनवाई होगी। 

भाजपा ने मोरनी में डाला डेरा, पार्टी प्रभारी डटे

भाजपा के पार्षद इन दिनों शहर से बाहर मोरनी में बताए जा रहे हैं। पार्टी के एक पार्षद ने बताया कि मेयर प्रत्याशी सौरभ जोशी को लेकर कुछ पार्षदों में नाराजगी जरूर है लेकिन पार्टी नेतृत्व किसी भी तरह की चूक नहीं चाहता। हाथ उठाकर होने वाले मतदान के बावजूद भाजपा जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। पार्टी प्रभारी विनोद तावड़े चंडीगढ़ में डटे हुए हैं और लगातार बैठकों के जरिए पार्षदों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि मतदान के समय विपक्ष के कुछ पार्षद भाजपा के पक्ष में हाथ उठा सकते हैं।

आप के कार्यक्रम से बढ़ा सस्पेंस, अटकलें तेज

आम आदमी पार्टी की गतिविधियों ने भी दिनभर सियासी हलचल बढ़ाए रखी। सेक्टर-22 में नगर निगम के पार्किंग कार्यक्रम के दौरान आप के पार्षद दमनप्रीत सिंह और अंजू कात्याल की मौजूदगी ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा को हवा दे दी। कार्यक्रम के मंच पर मेयर और भाजपा पार्षद हरप्रीत कौर बबला भी मौजूद थीं, जिससे पाला बदलने की अटकलें तेज हो गईं। कार्यक्रम समाप्त होते ही आम आदमी पार्टी के सह-प्रभारी एसएस आहलूवालिया वहां पहुंचे। इसके बाद चर्चाओं का दौर और तेज हो गया। आहलूवालिया ने साफ किया कि कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं पार्षद दमनप्रीत सिंह ने भी पार्टी छोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज किया। आहलूवालिया ने कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के अंदरखाने गठबंधन से भी इन्कार किया।

कांग्रेस में लंबी बैठकें, समर्थन पर असमंजस

कांग्रेस खेमे में भी दिनभर मंथन चलता रहा। पार्टी अध्यक्ष एचएस लक्की के आवास पर कांग्रेस पार्षदों की बैठक देर रात तक चली। रात नौ बजे के बाद भी सभी पार्षद वहीं मौजूद रहे। बैठक में शामिल एक पार्षद ने बताया कि स्थिति काफी उलझी हुई है और आम आदमी पार्टी को समर्थन देने पर सहमति बनती नहीं दिख रही। हालांकि, कोई भी नेता खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं है।

यह है गणित

नगर निगम सदन में कुल 36 वोट हैं, जिनमें 35 पार्षदों और एक सांसद का वोट शामिल है। भाजपा के पास 18 पार्षद हैं, आम आदमी पार्टी के पास 11 और कांग्रेस के पास सात पार्षद हैं। कांग्रेस के खाते में सांसद का एक अतिरिक्त वोट भी है। इन आंकड़ों के आधार पर भाजपा स्पष्ट बढ़त में मानी जा रही है। यदि आप और कांग्रेस अलग-अलग वोट करते हैं तो भाजपा को किसी तरह की जोड़-तोड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन दोनों दलों के साथ आने की स्थिति में मुकाबला 18-18 की बराबरी पर पहुंच सकता है। ऐसे में भाजपा की कोशिश है कि कम से कम एक पार्षद को अपने पाले में कर बढ़त पक्की की जाए। हालांकि, आप से बगावत कर पार्षद रामचंद्र ने निर्दलीय डिप्टी मेयर के पद पर नामांकन भरा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed