सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh Mayoral Election BJP in strong position six names sent to high command

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: मजबूत स्थिति में आई भाजपा फ्रंटफुट पर, हाईकमान को भेजे छह नाम; ऐसे होगा मूल्यांकन

विशाल पाठक, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 08 Jan 2026 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार

भाजपा से पार्षद सौरभ जोशी, महेशइंद्र सिंह सिद्धू, कंवरजीत सिंह राणा, दिलिप शर्मा के साथ-साथ कुलजीत सिंह संधू और राजिंदर कुमार शर्मा के नाम पार्टी हाईकमान के पास भेजे गए हैं। इन छह नामों में से ही तीन प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवार तय किए जाने हैं।

Chandigarh Mayoral Election BJP in strong position six names sent to high command
चंडीगढ़ नगर निगम - फोटो : फाइल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों पूनम और सुमन के पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद निगम का पूरा समीकरण बदल गया है। अब भाजपा के पास कुल 18 वोट हो गए हैं, जिससे मेयर चुनाव में भाजपा की स्थिति बेहद मजबूत मानी जा रही है। इसी बीच भाजपा हाईकमान ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन तेज कर दिया है।

Trending Videos


मेयर चुनाव को नजदीक आता देख भाजपा प्रदेश इकाई फ्रंटफुट पर आ चुकी है। प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने पार्टी हाईकमान के समक्ष मेयर चुनाव को लेकर पार्टी के 6 पार्षदों के नाम सामने रखे हैं। इन 6 पार्षदों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का कैंडिडेट बनाने को लेकर मंथन करने में जुट गई है। इन पार्षदों को पार्टी अपने स्तर पर कई मापदंडों पर मूल्यांकन करने में जुट गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के मुताबिक भाजपा से पार्षद सौरभ जोशी, महेशइंद्र सिंह सिद्धू, कंवरजीत सिंह राणा, दिलिप शर्मा के साथ-साथ कुलजीत सिंह संधू और राजिंदर कुमार शर्मा के नाम पार्टी हाईकमान के पास भेजे गए हैं। इन छह नामों में से ही तीन प्रमुख पदों के लिए उम्मीदवार तय किए जाने हैं। पार्टी नेतृत्व हर पार्षद की राजनीतिक समझ, संगठनात्मक भूमिका और निगम में अब तक के प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन कर रहा है।

आप-कांग्रेस के संभावित गठबंधन पर सवाल

वहीं दूसरी ओर आप और कांग्रेस के बीच बढ़ती खींचतान ने दोनों दलों के संभावित गठबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौजूदा स्थिति में आप के पास 11 वोट हैं, जबकि कांग्रेस के पास 6 वोट हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का एक वोट भी है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा के 18 वोटों के मुकाबले विपक्षी खेमे की स्थिति कमजोर नजर आ रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि आप-कांग्रेस के बीच समन्वय नहीं बन पाया तो मेयर चुनाव में भाजपा की राह और आसान हो जाएगी।

व्यक्तिगत छवि और कार्यशैली का होगा मूल्यांकन

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र पाल मल्होत्रा और पार्टी हाईकमान केवल संख्या बल के आधार पर ही नहीं, बल्कि पार्षदों की व्यक्तिगत छवि और कार्यशैली को भी ध्यान में रखकर फैसला लेना चाहता है। पार्टी नहीं चाहती कि निगम के शीर्ष पदों पर ऐसे चेहरे आएं, जो संगठनात्मक अनुशासन या आपसी तालमेल के लिहाज से कमजोर साबित हों। इसी कारण हर नाम को अलग-अलग मापदंडों पर परखा जा रहा है। 

पार्टी के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि जिन पार्षदों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, उनके बीच अन्य पार्षदों के साथ तालमेल, संगठन के लिए अब तक निभाए गए दायित्व, पार्टी कार्यक्रमों और आंदोलनों में सक्रिय भूमिका, बीता राजनीतिक करियर और पार्टी की छवि को मजबूत करने में योगदान जैसे पहलुओं का विस्तृत आंकलन किया जा रहा है। 

इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कौन सा पार्षद भाजपा के एजेंडे और नीतियों को शहर के सामने प्रभावी ढंग से रख सकता है। यह मेयर चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि दिसंबर 2026 में निगम के आम चुनाव होने तय है, ऐसे में निगम में सत्ता हासिल करने के लिए मेयर का चेहरा काफी अहम माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed