{"_id":"69608366157c03e01a08084e","slug":"chandigarh-municipal-corporation-adopting-new-strategy-to-catch-those-who-spread-litter-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ निगम की अनोखी रणनीति: फेंके कूड़े से निकालते हैं नाम पता, फिर काट रहे चालान; 2.14 लाख कमाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ निगम की अनोखी रणनीति: फेंके कूड़े से निकालते हैं नाम पता, फिर काट रहे चालान; 2.14 लाख कमाए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
एक सप्ताह में ही 16 लोगों के सड़क पर कूड़ा फैलाने के आरोप में हजारों रुपये के चालान किए गए हैं। इनसे 2.14 लाख रुपये नगर निगम ने वसूला है।
चंडीगढ़ नगर निगम
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
अब सड़क पर कूड़ा फेंकना महंगा सौदा साबित हो रहा है। खासकर वह कूड़ा, जिसमें आपका नाम और पता लिखा हो।
चंडीगढ़ नगर निगम इन दिनों गंदगी फैलाने वालों को पकड़ने के लिए नई रणनीति अपना रहा है। सड़क पर पड़ा कूड़ा उठाया जाता है। कूड़े में से कागज निकाले जाते हैं। उन कागजों पर लिखे पते के आधार पर सीधे संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर चालान थमाया जा रहा है। एक-एक व्यक्ति पर 13401 रुपये का चालान किया गया है।
अब कुछ इसी तरीके से नगर निगम की टीमें शहर में सफाई नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा कस रही हैं। एक सप्ताह में ही 16 लोगों के सड़क पर कूड़ा फैलाने के आरोप में हजारों रुपये के चालान किए गए हैं। इनसे 2.14 लाख रुपये नगर निगम ने वसूला है। खास बात यह है कि इन सभी लोगों की पहचान कूड़े में मिले कागजों से हुई। इनमें ऑनलाइन ऑर्डर की रसीदें और कोरियर से जुड़े दस्तावेज सबसे ज्यादा मिले जिन पर साफतौर पर घर का पता लिखा था।
निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि कूड़ा फैलाने और अवैध डंपिंग के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। हर मंगलवार को सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त स्वयं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं। इसमें गंदगी फैलाने वालों पर विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर का कूड़ा खासकर कागज खुले में न फेंके। कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डाला जाए। स्वच्छ चंडीगढ़ की जिम्मेदारी सभी की है और इसमें सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
सेक्टर-8बी में मकान नंबर- 736
सेक्टर-11 में मकान नंबर-631
सेक्टर-15 में मकान नंबर- 232 290 397 1365 2040 2046 और एससीएफ नंबर 21
सेक्टर-16 में मकान नंबर- 516 545 और 578
सेक्टर-18 में मकान नंबर- 1681
सेक्टर-37सी में मकान नंबर 2738 सी
Trending Videos
चंडीगढ़ नगर निगम इन दिनों गंदगी फैलाने वालों को पकड़ने के लिए नई रणनीति अपना रहा है। सड़क पर पड़ा कूड़ा उठाया जाता है। कूड़े में से कागज निकाले जाते हैं। उन कागजों पर लिखे पते के आधार पर सीधे संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचकर चालान थमाया जा रहा है। एक-एक व्यक्ति पर 13401 रुपये का चालान किया गया है।
अब कुछ इसी तरीके से नगर निगम की टीमें शहर में सफाई नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर शिकंजा कस रही हैं। एक सप्ताह में ही 16 लोगों के सड़क पर कूड़ा फैलाने के आरोप में हजारों रुपये के चालान किए गए हैं। इनसे 2.14 लाख रुपये नगर निगम ने वसूला है। खास बात यह है कि इन सभी लोगों की पहचान कूड़े में मिले कागजों से हुई। इनमें ऑनलाइन ऑर्डर की रसीदें और कोरियर से जुड़े दस्तावेज सबसे ज्यादा मिले जिन पर साफतौर पर घर का पता लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक और निजी कार्यालय पर हो रही कार्रवाई
नगर निगम के अनुसार पिछले एक महीने में इस तरीके से आम नागरिकों के अलावा सरकारी और निजी बैंकों और कार्यालयों पर भी कार्रवाई की गई है। ऐसे मामलों में यह साफ संदेश दिया गया है कि अगर आपके कूड़े में ऐसा कोई कागज मिला जिस पर आपका पता दर्ज है तो आप सीधे कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।कूड़ा फेंकने वाले स्थानों पर नजर रखती है निगम टीम
यह अभियान नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। स्वच्छता निरीक्षकों को अलग-अलग सेक्टरों में औचक निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं। टीमें अवैध रूप से कूड़ा फेंकने वाले स्थानों पर नजर रखती हैं। जांच के दौरान कूड़े के ढेर से पर्चियां दस्तावेज और पहचान से जुड़े सबूत जुटाए जाते हैं। इन्हीं के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर चालान जारी किए जाते हैं।निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि कूड़ा फैलाने और अवैध डंपिंग के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। हर मंगलवार को सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त स्वयं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं। इसमें गंदगी फैलाने वालों पर विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर का कूड़ा खासकर कागज खुले में न फेंके। कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डाला जाए। स्वच्छ चंडीगढ़ की जिम्मेदारी सभी की है और इसमें सहयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
यहां हुए चालान
सेक्टर-8ए में मकान नंबर- 8 और 13सेक्टर-8बी में मकान नंबर- 736
सेक्टर-11 में मकान नंबर-631
सेक्टर-15 में मकान नंबर- 232 290 397 1365 2040 2046 और एससीएफ नंबर 21
सेक्टर-16 में मकान नंबर- 516 545 और 578
सेक्टर-18 में मकान नंबर- 1681
सेक्टर-37सी में मकान नंबर 2738 सी