{"_id":"68c1192e5ef2febcd70ff973","slug":"chandigarh-roads-will-have-videographic-survey-smart-roads-will-be-built-using-gis-and-ai-technology-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ की सड़कों का होगा वीडियोग्राफिक सर्वे: जीआईएस और एआई तकनीक से बनाई जाएंगी स्मार्ट रोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ की सड़कों का होगा वीडियोग्राफिक सर्वे: जीआईएस और एआई तकनीक से बनाई जाएंगी स्मार्ट रोड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Sep 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रशासन ने पहली बार एआई आधारित रोड सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत शहर की सड़कों का वीडियोग्राफिक सर्वे किया जाएगा और एआई के जरिए उनकी गुणवत्ता का विश्लेषण कर यह तय होगा कि कहां मरम्मत या विकास की जरूरत है।

डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से मलोया तक जाने वाली सड़क का हाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ प्रशासन ने सड़क निर्माण और रखरखाव में टेक्नोलॉजी को शामिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रशासन अब जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। साथ ही एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा।
प्रशासन ने पहली बार एआई आधारित रोड सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत शहर की सड़कों का वीडियोग्राफिक सर्वे किया जाएगा और एआई के जरिए उनकी गुणवत्ता का विश्लेषण कर यह तय होगा कि कहां मरम्मत या विकास की जरूरत है। साथ ही, एआई मौजूदा रोड सेफ्टी साइनिज की जांच कर कमियों को भी सामने लाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा और मजबूत होगी।
योजना के तहत एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा जिसमें सड़कों की स्थिति, सर्वे रिपोर्ट, टेंडर और परफॉर्मेंस रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह भविष्य में नीति बनाने, समीक्षा करने और पारदर्शी शासन सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।

Trending Videos
प्रशासन ने पहली बार एआई आधारित रोड सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत शहर की सड़कों का वीडियोग्राफिक सर्वे किया जाएगा और एआई के जरिए उनकी गुणवत्ता का विश्लेषण कर यह तय होगा कि कहां मरम्मत या विकास की जरूरत है। साथ ही, एआई मौजूदा रोड सेफ्टी साइनिज की जांच कर कमियों को भी सामने लाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा और मजबूत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
योजना के तहत एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा जिसमें सड़कों की स्थिति, सर्वे रिपोर्ट, टेंडर और परफॉर्मेंस रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह भविष्य में नीति बनाने, समीक्षा करने और पारदर्शी शासन सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।