सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh roads will have videographic survey Smart roads will be built using GIS and AI technology

चंडीगढ़ की सड़कों का होगा वीडियोग्राफिक सर्वे: जीआईएस और एआई तकनीक से बनाई जाएंगी स्मार्ट रोड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Wed, 10 Sep 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रशासन ने पहली बार एआई आधारित रोड सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत शहर की सड़कों का वीडियोग्राफिक सर्वे किया जाएगा और एआई के जरिए उनकी गुणवत्ता का विश्लेषण कर यह तय होगा कि कहां मरम्मत या विकास की जरूरत है।

Chandigarh roads will have videographic survey Smart roads will be built using GIS and AI technology
डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड से मलोया तक जाने वाली सड़क का हाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ प्रशासन ने सड़क निर्माण और रखरखाव में टेक्नोलॉजी को शामिल करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रशासन अब जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। साथ ही एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा।
loader
Trending Videos


प्रशासन ने पहली बार एआई आधारित रोड सर्वे शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत शहर की सड़कों का वीडियोग्राफिक सर्वे किया जाएगा और एआई के जरिए उनकी गुणवत्ता का विश्लेषण कर यह तय होगा कि कहां मरम्मत या विकास की जरूरत है। साथ ही, एआई मौजूदा रोड सेफ्टी साइनिज की जांच कर कमियों को भी सामने लाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा और मजबूत होगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


योजना के तहत एक रोड डाटा बैंक भी तैयार किया जाएगा जिसमें सड़कों की स्थिति, सर्वे रिपोर्ट, टेंडर और परफॉर्मेंस रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह भविष्य में नीति बनाने, समीक्षा करने और पारदर्शी शासन सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा।

ट्रांसफर हुई वी3 सड़कों को इस तकनीक से बनाएगा प्रशासन

शुरुआत में यह परियोजना हाल ही में प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग को ट्रांसफर की गई सड़कों पर लागू होगी। इन्हीं सड़कों पर इस तकनीक को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में आजमाया जाएगा और बाद में पूरे शहर में इसे विस्तार दिया जाएगा। चीफ इंजीनियर सीबी ओझा ने कहा कि तकनीक ने विभाग की क्षमता को बदल दिया है। अब हम शहरी सड़क परियोजनाओं की योजना बनाने, टेंडर करने और निगरानी करने में और अधिक सटीकता, दक्षता और जवाबदेही ला पाएंगे। नगर निगम ने एक एजेंडा पास कर हाल ही में अपनी वी3 सड़कों को चंडीगढ़ प्रशासन को सौंप दिया है ताकि वह उसकी मरम्मत कर सके। नगर निगम के पास पैसे नहीं होने की वजह से वह इन सड़कों को नहीं बनवा पा रहे थे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed