{"_id":"694cb966047e23a4d00b4517","slug":"chandigarh-weather-dense-fog-increases-chill-no-rain-expected-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh Weather: घने कोहरे से बढ़ी ठंडक, बारिश के आसार नहीं; तापमान में धीरे-धीरे आएगी गिरावट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh Weather: घने कोहरे से बढ़ी ठंडक, बारिश के आसार नहीं; तापमान में धीरे-धीरे आएगी गिरावट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:46 AM IST
सार
माैसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं लेकिन बादल और कोहरे के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा। आने वाले सप्ताह में सुबह-शाम शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है। लोगों को गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने और धुंध के दौरान यात्रा में सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विज्ञापन
चंडीगढ़ में धुंध
- फोटो : अमर उजाला/फाइल
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में वीरवार से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम माहिरों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर असर और नमी बढ़ने के कारण अगले एक सप्ताह तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह व रात के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
बुधवार को जहां सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन भर मौसम साफ रहा, वहीं अब ठंड में इजाफा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी जिससे ट्राइसिटी में ठिठुरन बढ़ेगी। 25 दिसंबर को अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान है।
26 दिसंबर को दिन का तापमान घटकर 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिरने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।
28 और 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
Trending Videos
बुधवार को जहां सुबह हल्के कोहरे के बाद दिन भर मौसम साफ रहा, वहीं अब ठंड में इजाफा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी जिससे ट्राइसिटी में ठिठुरन बढ़ेगी। 25 दिसंबर को अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री रहने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 दिसंबर को दिन का तापमान घटकर 19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिरने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा।
28 और 29 दिसंबर को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।