{"_id":"68c5bea95890e3af870328a4","slug":"children-painted-the-message-of-freedom-of-birds-from-cages-chandigarh-news-c-16-pkl1079-818053-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: बच्चों ने पेंटिंग कर दिया पिंजरे से पक्षियों की आजादी का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: बच्चों ने पेंटिंग कर दिया पिंजरे से पक्षियों की आजादी का संदेश
विज्ञापन

विज्ञापन

Trending Videos
चंडीगढ़। पक्षियों को पिंजरे से आजाद करने और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता का संदेश देने के लिए चंडीगढ़ में 12वां बर्ड फ्रीडम डे मनाया गया। यह दिवस हर साल सितंबर के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 21 के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई, जहां सैकड़ों बच्चों ने फ्रीडम ऑफ बर्ड्स फ्रॉम केज्स विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और रंगों के माध्यम से पक्षियों की स्वतंत्रता के प्रति भावनाओं को जीवंत किया। प्रतियोगिता में 10वीं की अन्वी ने पहला, 12वीं की अंशु रावत दूसरे और 11वीं की अनुषा साहा तीसरे स्थान पर रहीं।
अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन और सह-संस्थापक रुचिका जैन ने बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विपिन कुमार जैन ने कहा कि पक्षियों को पंख उड़ने के लिए दिए गए हैं। उन्हें कैद मत करें।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुखपाल कौर, स्कूल के मेंटर डॉ. रूपेश सिंह और कला अध्यापिका शैल्यदीप ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसकी शुरुआत 2014 में जयपुर से हुई थी और आज यह मुहिम शिकागो से लेकर इस साल दुबई तक पहुंच चुकी है।
कार्यक्रम की शुरुआत सेक्टर 21 के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई, जहां सैकड़ों बच्चों ने फ्रीडम ऑफ बर्ड्स फ्रॉम केज्स विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और रंगों के माध्यम से पक्षियों की स्वतंत्रता के प्रति भावनाओं को जीवंत किया। प्रतियोगिता में 10वीं की अन्वी ने पहला, 12वीं की अंशु रावत दूसरे और 11वीं की अनुषा साहा तीसरे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के संस्थापक विपिन कुमार जैन और सह-संस्थापक रुचिका जैन ने बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विपिन कुमार जैन ने कहा कि पक्षियों को पंख उड़ने के लिए दिए गए हैं। उन्हें कैद मत करें।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुखपाल कौर, स्कूल के मेंटर डॉ. रूपेश सिंह और कला अध्यापिका शैल्यदीप ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसकी शुरुआत 2014 में जयपुर से हुई थी और आज यह मुहिम शिकागो से लेकर इस साल दुबई तक पहुंच चुकी है।