हरियाणाः डायलिसिस करवाने आई महिला कोरोना पॉजिटिव, चौथा कंटेनमेंट जोन बना अंबाला का रतनगढ़
- 15 साल से है महिला शुगर की मरीज, तीन साल से चल रही थी डायलिसिस।
- एक दिन पहले ही महिला की कल्पना चावला अस्पताल से आई थी नेगेटिव रिपोर्ट।
विस्तार
तीन दिन पहले डायलिसिस करवाने छावनी पहुंची बुजुर्ग महिला अब कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इससे पहले ठरवा का 42 वर्षीय व्यक्ति जो कि डायलिसिस करवाने आया था वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जोकि पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है। जानकारी के अनुसार शहर के रतनगढ़ की रहने वाली 62 वर्षीय बुजुर्ग 15 साल से शुगर की मरीज थी।
पिछले तीन साल से छावनी नागरिक अस्पताल से उसकी डायलिसिस चल रही थी। महिला की सप्ताह में 2 से 3 बार डायलिसिस हो रही थी। 24 अप्रैल को महिला की हालत नाजुक होने के कारण उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था। वहां पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को इस बात की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया।
इस केस के साथ अंबाला में अब कुल 14 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले कैंट अस्पताल से महिला का कोरोना टेस्ट करवाया गया था और रिपोर्ट करनाल कल्पना चावला अस्पताल ने नेगेटिव भेजी थी। लेकिन अगले ही दिन पीजीआई ने महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव बता दी। डायलिसिस विंग का ही दूसरा मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अब फिर इस विंग को बंद कर दिया गया है।
चौथा कंटेनमेंट जोन बना रतनगढ़, 400 घर दायरे में
रतनगढ़ के उस एरिया को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है, जहां महिला मरीज का घर है। इस दायरे में करीब 400 घर आते हैं। इसके अलावा 60 परिवार जो कि सीधे तौर पर महिला के संपर्क में आए हैं उनको होम क्वारंटीन कर दिया गया। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग अंबाला कैंट टिंबर मार्केट, शहजादपुर और ठरवा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर चुका है।
जानिए क्या है महिला की केस हिस्ट्री:
रतनगढ़ निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला जंगोमाजरा शहजादपुर की रहने वाली है। उसकी रतनगढ़ में शादी हुई थी। 15 साल से शुगर, बीपी और किडनी की समस्या से जूझ रही थी। इतना ही नहीं लीवर भी ठीक नहीं है। 3 साल से अंबाला छावनी से डायलिसिस करवा रही थी। शुक्रवार 24 अप्रैल को महिला को उस समय पीजीआई रेफर किया गया जब उसकी सांसे उखड़ने लगी। तीन लोग महिला को पीजीआई लेकर आए थे।
लुधियाना से आया था महिला का पति
कोरोना पॉजिटिव महिला का पति लुधियाना में अपनी बेटी के पास गया था और 21 अप्रैल को वह लुधियाना से लौटा था। यह परिवार बीपीएल है। महिला के दोनों बेटे अलग-अलग परिवार में रहते हैं।
जिले में कोरोना की स्थिति
अब तक 1617 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1471 निगेटिव आए हैं। इनमें से 135 सैंपल सोमवार को जांच के लिए भेजे गए हैं। शहजादपुर में 29 टीम ने 11701, कैंट में 12 टीमों ने 3404, ठरवा में 19 टीमों ने 7094 लोगों की स्क्रीनिंग की। शहजादपुर से 6, कैंट से 3 और ठरवा गांव से 9 लोगों के सैंपल लिए गए। 96 मोबाइल टीमों ने 23 हजार 507 लोगों की स्क्रीनिंग की इनमें से 8 के सैंपल भी लिए गए।
ऐसे मरीज 24 घंटे के भीतर ही किसी भी नई बीमारी का शिकार हो सकते हैं, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है। महिला को लीवर, किडनी और शुगर की बीमारी है। 60 परिवारों को हमने होम क्वारंटीन कर दिया है, जोकि सीधे संपर्क में आए। कुल 14 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन अंबाला।
- 14 पॉजिटिव केस
- 135 सैंपल की आज आएगी रिपोर्ट
- 2 कोरोना पॉजिटिव केस पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन
- 1471 सैंपल आए नेगेटिव
- 60 परिवार क्वारंटीन