{"_id":"62bdae556d13f7538e2e08ec","slug":"court-sends-jaggu-bhagwanpuria-to-seven-days-police-remand","type":"story","status":"publish","title_hn":"मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया सात दिन के पुलिस रिमांड पर, लॉरेंस बिश्नोई के सामने बैठाकर हो सकती पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया सात दिन के पुलिस रिमांड पर, लॉरेंस बिश्नोई के सामने बैठाकर हो सकती पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 30 Jun 2022 07:42 PM IST
विज्ञापन
सार
मानसा की अदालत ने भगवानपुरिया को सात दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। मूसेवाला की हत्या के मामले में भगवानपुरिया की संलिप्तता का शक है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में तिहाड़ जेल से गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को पंजाब लाया गया। बुधवार को मानसा पुलिस ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में उसे पेश किया था। जहां से अदालत ने भगवानपुरिया को एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पंजाब भेजा। इसके बाद उसे मानसा के सीआईए स्टाफ लाया गया। यहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।

Trending Videos
जग्गू भगवानपुरिया का सिविल अस्पताल (मानसा) में मेडिकल करवाने के बाद उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट हरदीप सिंह की अदालत में पेश किया गया। जहां से मानसा की अदालत ने भगवानपुरिया को सात दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। मूसेवाला की हत्या के मामले में भगवानपुरिया की संलिप्तता का शक है। आशंका है कि जग्गू भगवानपुरिया ने लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर शार्प शूटर मुहैया करवाए थे। जग्गू भगवानपुरिया छह जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रहेगा।