सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   45 Year old Man Murdered in Ludhiana of Punjab

सिगरेट मांगने पर हत्या: ढाबा मालिक ने ग्राहक को सरिया से पीटा, मन नहीं भरा तो गले में कांच की बोतल घुसा दी

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Tue, 16 Jan 2024 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के लुधियाना में सिगरेट लेने पहुंचे ग्राहक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला लुधियाना के शिमलापुरी का है। ढाबा मालिक के साथ ग्राहक की बहस हुई और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।  

45 Year old Man Murdered in Ludhiana of Punjab
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : Pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के लुधियाना में एक ढाबा मालिक ने व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना लुधियाना के शिमलापुरी इलाके की है। विवाद सिगरेट मांगने पर हुआ। ढाबा मालिक ने खाना खाते वक्त व्यक्ति पर हमला कर दिया। आरोपी ने पहले सरिया से हमला किया और बाद में कांच की बोतल गले में घुसेड़ दी। जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक व्यक्ति की जान जा चुकी थी। मृतक की पहचान शिमलापुरी निवासी पवन (45) के रूप में हुई है। 

loader


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना शिमलापुरी की पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में पवन के भाई संजीव की शिकायत पर ढाबा संचालक राज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पवन कुमार मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। वह करीब 16 साल पहले लुधियाना आया था और यहीं पर मजदूरी करता था। उसकी दो बेटियां हैं और परिवार व भाई संजीव के साथ रहता था। रविवार की रात को पवन राज के ढाबे पर सिगरेट लेने गया था। वहां ढाबा संचालक ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान दोनों में सिगरेट को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों हाथापाई करने लगे। दोनों में मारपीट होते देख लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह से दोनों को छुड़वाया और शांत करवाकर वहां से भेजा। 

सोमवार की रात को पवन कुमार राज के ढाबे के सामने स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आया था। इसी दौरान आरोपी राज वहां पहुंच गया, उसने पवन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी ने उस पर सरिये से हमला कर दिया। इसके बाद पवन कुमार बेसुध हो गया। आरोपी राज ने ढाबे से बोतल उठाई और तोड़कर गले में उतार दी। इससे पवन के गले पर गहरा जख्म हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गया। लोगों ने शोर मचाया लेकिन आरोपी राज फरार होने में कामयाब हो गया। लोगों ने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचित किया।

सूचना के बाद मृतक का भाई संजीव मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस को फोन किया। संजीव ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस एक घंटे तक नहीं आई। जब आई तो वह तुरंत पवन को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना शिमलापुरी के एसएचओ दविंदर सिंह ने बताया कि मृतक पवन के परिवार वाले राज के साथ-साथ उसकी पत्नी और अन्य लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अभी तक की जांच में सामने आया है कि राज ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी राज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed