सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Arun from Sonipat who killed in police encounter in Disha Patani house firing case

दिशा पाटनी घर पर फायरिंग : एनकाउंटर में मारे गए अरुण की मां बोली- बेटा कब अपराधी... पड़ोसियों ने क्या बताया?

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 19 Sep 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

12 सितंबर को यूपी के बरेली में सिविल लाइन क्षेत्र में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो दिन पहले हरियाणा के दो बदमाशों का एनकाउंटर किया था। इनमें सोनीपत का अरुण भी शामिल था। बेटे की मौत के बाद से परिजन सदमे में हैं। 

Arun from Sonipat who killed in police encounter in Disha Patani house firing case
बेटे की मौत के बाद बिलखते अरुण के परिजन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश (यूपी) एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दो दिन पहले गाजियाबाद में मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रवींद्र और अरुण के शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन को सौंप दिए गए। रवींद्र रोहतक का रहने वाला था, जबकि अरुण मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के गांव शिकूपुर का रहने वाला था। वर्तमान में उसका परिवार हरियाणा के सोनीपत के मयूर विहार में रह रहा है। मुठभेड़ में अरुण के मारे जाने के बाद से परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग भी स्तब्ध हैं।

loader


हर माता-पिता के लिए उनके जवान बेटे का इस कदर चले जाना बेहद गहरा सदमा होता है। अरुण का माता-पिता भी बेटे की मौत के बाद से सदमे में है। मां सविता देवी बेटे के बारे में बताते-बताते बेसुध हो जातीं है। उनका कहना है कि उन्हें पता ही नहीं चला कि बेटा कब अपराध की दुनिया में कूद गया। अरुण से आखिरी बार फोन बार बात हुई तब वह कह रहा था वह हरिद्वार जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मां सविता देवी का कहना है कि उनका बेटा अपराधी हो ही नहीं सकता। पिता राजेंद्र ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा तो बीमार चल रहा था। उसका शुगर का इलाज चल रहा था। डेयरी से परिवार का गुजारा करते हैं। मोहल्ले में किसी से पूछ लो उनके बेटे का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। अरुण के मारे जाने के बाद पूरा परिवार बेहाल है। 

अरुण से 12वीं तक की पढ़ाई की। पड़ोसियों ने बताया था कि दो दिन पहले ही अरुण घर से निकला था। पुलिस के अनुसार 12 सितंबर को यूपी के बरेली में सिविल लाइन क्षेत्र में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के बाद रविंद्र के साथ अरुण का नाम सामने आया था। इसके बाद दोनों पर यूपी पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। हालांकि परिवार के लोगों को अरुण के इस अपराध की दुनिया के बारे में जरा सी भी खबर नहीं थी। अब बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed