{"_id":"68cc5049bbe08bd7920a3569","slug":"after-a-fight-with-friends-the-teenager-created-a-story-of-kidnapping-rohtak-news-c-17-roh1020-729913-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: दोस्तों के साथ झगड़े के बाद 12 साल के किशोर ने रची अपहरण की झूठी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: दोस्तों के साथ झगड़े के बाद 12 साल के किशोर ने रची अपहरण की झूठी कहानी
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। झगड़ा होने के बाद पाड़ा मोहल्ले के 12 साल के किशोर ने दो किशोरों को फंसाने के लिए अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण करने के प्रयास की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और गोहान रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसमें ई-रिक्शा में सवार दो किशोर 12 साल के किशोर को बैठाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने चौकी पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई-रिक्शा चालक का पता लगाकर पूछताछ की तो उसने किशोर का सामने लाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने किशोर का ई-रिक्श चालक से आमना-सामना कराया तो उसने सारी कहानी सच बताई। पाड़ा मोहल्ले का एक किशोर कक्षा नौ में पढ़ता है। बुधवार की शाम उसके दो दोस्तों के साथ खेलते समय झगड़ा हो गया। घर पर आने के बाद परिजनों ने उसे दुकान से सामान लेने के लिए भेज दिया। तभी वह दो किशोर भी ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रहे थे।
उन्होंने उसको ई-रिक्शा में बैठने के लिए कहा मगर उसने ईंट उठा ली। वह दोनों ई-रिक्शा से चले गए लेकिन उसने घर पर आकर पिता को अपने अपहरण के प्रयास की कहानी सुना दी। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
डीएसपी गुलाब सिंह ने अपहरण करने वालों का सुराग लगाने के लिए तीन टीमें बना दीं। एक टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उसमें किशोर ई-रिक्शा में सवारों को ईंट दिखाता हुआ दिखाई दिया।
इसके बाद पुलिस ने किला रोड चौकी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई-रिक्शा चालक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि दो किशोर उसके ई-रिक्शा में बैठकर रोड तक जा रहे थे। इसके बाद उनका एक दोस्त और रास्ते में मिल गया।
उसको दोनों ने ई-रिक्शा में बैठने के लिए कहा तो उसने ईंट उठा ली। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ किशोर को थाने बुलाकर ई-रिक्शा चालक से आमना-सामना करवाया तो किशोर ने सही बात बता दी।

रोहतक। झगड़ा होने के बाद पाड़ा मोहल्ले के 12 साल के किशोर ने दो किशोरों को फंसाने के लिए अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण करने के प्रयास की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और गोहान रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसमें ई-रिक्शा में सवार दो किशोर 12 साल के किशोर को बैठाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने चौकी पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई-रिक्शा चालक का पता लगाकर पूछताछ की तो उसने किशोर का सामने लाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने किशोर का ई-रिक्श चालक से आमना-सामना कराया तो उसने सारी कहानी सच बताई। पाड़ा मोहल्ले का एक किशोर कक्षा नौ में पढ़ता है। बुधवार की शाम उसके दो दोस्तों के साथ खेलते समय झगड़ा हो गया। घर पर आने के बाद परिजनों ने उसे दुकान से सामान लेने के लिए भेज दिया। तभी वह दो किशोर भी ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने उसको ई-रिक्शा में बैठने के लिए कहा मगर उसने ईंट उठा ली। वह दोनों ई-रिक्शा से चले गए लेकिन उसने घर पर आकर पिता को अपने अपहरण के प्रयास की कहानी सुना दी। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
डीएसपी गुलाब सिंह ने अपहरण करने वालों का सुराग लगाने के लिए तीन टीमें बना दीं। एक टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। उसमें किशोर ई-रिक्शा में सवारों को ईंट दिखाता हुआ दिखाई दिया।
इसके बाद पुलिस ने किला रोड चौकी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई-रिक्शा चालक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि दो किशोर उसके ई-रिक्शा में बैठकर रोड तक जा रहे थे। इसके बाद उनका एक दोस्त और रास्ते में मिल गया।
उसको दोनों ने ई-रिक्शा में बैठने के लिए कहा तो उसने ईंट उठा ली। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ किशोर को थाने बुलाकर ई-रिक्शा चालक से आमना-सामना करवाया तो किशोर ने सही बात बता दी।