{"_id":"68cc4d8d25794bf31c0e7e48","slug":"chief-minister-nayab-sainis-cleanliness-campaign-was-thrown-into-the-trash-after-just-one-day-rohtak-news-c-17-roh1019-729884-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सीएम के स्वच्छता अभियान को एक दिन बाद ही किया कचरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सीएम के स्वच्छता अभियान को एक दिन बाद ही किया कचरा
विज्ञापन

24 रोहतक स्थित झज्जर रोड मोड़ पर शाम 5 बजकर 39 मिंट पर पड़ा कचरा। संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
रोहतक। मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वच्छता अभियान को हरी झंडी देने के एक दिन बाद ही वीरवार को सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई। वीरवार शाम पांच बजे तक कई जगह कचरा सड़क के किनारे पड़ा नजर आया। अमित रोहतकिया का स्वच्छता को लेकर दिया गया संदेश भी बेअसर दिखा।
निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द कचरा उठाया जाएगा। साथ ही शुक्रवार से फिर सख्ती के साथ सफाई अभियान चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को सुभाष चौक से स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाई थी। निगम की तरफ से 22 वार्ड में 75 स्थानों पर एक साथ सफाई की गई थी। लगातार तीन दिन से सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे।
अनुमान के मुताबिक एक दिन में 315 मीट्रिक टन कचरा शहर से निकाला गया जबकि पहले हर रोज 260 मीट्रिक टन कचरा निकलता था। बुधवार को सफाई व्यवस्था को दिखाई गई तेजी वीरवार को धीमी हो गई। वैश्य कॉलेज रोड, शिव मंदिर के नजदीक, झज्जर मोड़, पालिका बाजार, सिविल रोड, सुभाष सिनेमा के सामने शाम पांच बजे तक सड़क के किनारे कचरा पड़ा हुआ था।
अमित रोहतकिया के गाने को मुख्यमंत्री ने किया था लॉन्च
बुधवार शाम को हरियाणवी गायक अमित रोहतकिया की ओर से शहर में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए गाना नगर निगम रोहतक लॉन्च किया गया। गाने का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रेरित करना व शहर को स्वच्छ बनाए रखना है। गीत के माध्यम से नागरिकों को घर-घर में डस्टबिन का प्रयोग करें, कचरा इधर-उधर न फेंकने एवं पर्यावरण से संबंधित संदेश देना है।
कर्मचारी लगातार सफाई अभियान में जुटे हुए थे। नियमों के तहत वीरवार को स्पेशल अभियान नहीं चलाया गया। जहां से कचरा नहीं उठा वहां से जल्द कचरा उठवा दिया जाएगा। शुक्रवार को न केवल स्पेशल अभियान चलेगा बल्कि उसी जोश के साथ कचरा उठान व सफाई व्यवस्था जारी रहेगी। -प्रदीप कौशिक, स्वच्छता अधिकारी नगर निगम

निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द कचरा उठाया जाएगा। साथ ही शुक्रवार से फिर सख्ती के साथ सफाई अभियान चलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को सुभाष चौक से स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाई थी। निगम की तरफ से 22 वार्ड में 75 स्थानों पर एक साथ सफाई की गई थी। लगातार तीन दिन से सफाई कर्मचारी काम कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुमान के मुताबिक एक दिन में 315 मीट्रिक टन कचरा शहर से निकाला गया जबकि पहले हर रोज 260 मीट्रिक टन कचरा निकलता था। बुधवार को सफाई व्यवस्था को दिखाई गई तेजी वीरवार को धीमी हो गई। वैश्य कॉलेज रोड, शिव मंदिर के नजदीक, झज्जर मोड़, पालिका बाजार, सिविल रोड, सुभाष सिनेमा के सामने शाम पांच बजे तक सड़क के किनारे कचरा पड़ा हुआ था।
अमित रोहतकिया के गाने को मुख्यमंत्री ने किया था लॉन्च
बुधवार शाम को हरियाणवी गायक अमित रोहतकिया की ओर से शहर में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए गाना नगर निगम रोहतक लॉन्च किया गया। गाने का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रेरित करना व शहर को स्वच्छ बनाए रखना है। गीत के माध्यम से नागरिकों को घर-घर में डस्टबिन का प्रयोग करें, कचरा इधर-उधर न फेंकने एवं पर्यावरण से संबंधित संदेश देना है।
कर्मचारी लगातार सफाई अभियान में जुटे हुए थे। नियमों के तहत वीरवार को स्पेशल अभियान नहीं चलाया गया। जहां से कचरा नहीं उठा वहां से जल्द कचरा उठवा दिया जाएगा। शुक्रवार को न केवल स्पेशल अभियान चलेगा बल्कि उसी जोश के साथ कचरा उठान व सफाई व्यवस्था जारी रहेगी। -प्रदीप कौशिक, स्वच्छता अधिकारी नगर निगम
24 रोहतक स्थित झज्जर रोड मोड़ पर शाम 5 बजकर 39 मिंट पर पड़ा कचरा। संवाद- फोटो : Samvad
24 रोहतक स्थित झज्जर रोड मोड़ पर शाम 5 बजकर 39 मिंट पर पड़ा कचरा। संवाद- फोटो : Samvad
24 रोहतक स्थित झज्जर रोड मोड़ पर शाम 5 बजकर 39 मिंट पर पड़ा कचरा। संवाद- फोटो : Samvad