{"_id":"68cc4c62c731bd04d00397c2","slug":"minister-rajesh-nagar-caught-measurement-error-at-petrol-pump-12-nozzles-of-three-machines-sealed-rohtak-news-c-17-roh1019-730100-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: मंत्री ने पकड़ी पेट्रोल पंप पर माप में गड़बड़ी, तीन मशीनों की 12 नोजल सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: मंत्री ने पकड़ी पेट्रोल पंप पर माप में गड़बड़ी, तीन मशीनों की 12 नोजल सील
विज्ञापन

36 दिल्ली रोड पर आईओसीएल के पेट्रोल पंप की मशीन को सील करवाते खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर।
विज्ञापन
रोहतक। आपूखाद्य र्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर हिसार से फरीदाबाद लौटते समय दिल्ली राजमार्ग पर खरावड़ व इस्माईला गांव के बीच पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया। जांच में पेट्रोल व डीजल मशीन में 15 से 20 मिली लीटर की गड़बड़ी मिली।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंप की तीन मशीनों की 12 नोजल तुरंत सील कर दी। साथ ही पेट्रोल व डीजल के सैंपल भी लिए गए हैं। खाद्य आपूर्ति अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वीरवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर हिसार कार्यक्रम में भाग लेकर रात करीब साढ़े आठ बजे वापस लौट रहे थे।
रोहतक पहुंचने पर खरावड़ व इस्माईला गांव के नजदीक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के रियॉन ऑयल पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कॉल करके खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।
पंप पर पेट्रोल की चार व डीजल की आठ नोजल से अलग-अलग पांच लीटर के माप में तेल डलवाया गया। हर बार जांच में 15 से 20 मिली लीटर का अंतर मिला। मंत्री ने तुरंत विभाग को मशीन सील कर कार्रवाई के आदेश दिए।
पेट्रोल पंप पर अचानक जांच की तो 5 लीटर तेल लेने पर माप में अंतर मिला है। कार्रवाई करते हुए मशीनों को सील कर पेट्रोल व डीजल के सैंपल लिए हैं। माप में अंतर मिलने पर पंप मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर पेट्रोल व डीजल में मिलावट मिलती है तो अलग से कार्रवाई होगी। -राजेश नागर, खाद्य आपूर्ति मंत्री।

खाद्य आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए पंप की तीन मशीनों की 12 नोजल तुरंत सील कर दी। साथ ही पेट्रोल व डीजल के सैंपल भी लिए गए हैं। खाद्य आपूर्ति अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वीरवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर हिसार कार्यक्रम में भाग लेकर रात करीब साढ़े आठ बजे वापस लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक पहुंचने पर खरावड़ व इस्माईला गांव के नजदीक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के रियॉन ऑयल पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कॉल करके खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम को मौके पर बुलाया।
पंप पर पेट्रोल की चार व डीजल की आठ नोजल से अलग-अलग पांच लीटर के माप में तेल डलवाया गया। हर बार जांच में 15 से 20 मिली लीटर का अंतर मिला। मंत्री ने तुरंत विभाग को मशीन सील कर कार्रवाई के आदेश दिए।
पेट्रोल पंप पर अचानक जांच की तो 5 लीटर तेल लेने पर माप में अंतर मिला है। कार्रवाई करते हुए मशीनों को सील कर पेट्रोल व डीजल के सैंपल लिए हैं। माप में अंतर मिलने पर पंप मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। अगर पेट्रोल व डीजल में मिलावट मिलती है तो अलग से कार्रवाई होगी। -राजेश नागर, खाद्य आपूर्ति मंत्री।
36 दिल्ली रोड पर आईओसीएल के पेट्रोल पंप की मशीन को सील करवाते खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर।