{"_id":"68cc5101126fabbc790c14df","slug":"panel-discussion-held-in-two-sections-among-entrepreneurs-in-amar-ujalas-msme-for-india-conclave-rohtak-news-c-17-1-rtk1042-730122-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: उद्योगों की मूलभूत सुविधाएं मजबूत कीजिए, तभी मिलेगी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: उद्योगों की मूलभूत सुविधाएं मजबूत कीजिए, तभी मिलेगी रफ्तार
विज्ञापन

17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
रोहतक। एमएसएमई की चुनौतियों और संभावनाओं पर अमर उजाला की तरफ से आयोजित एमएसएमई फॉर भारत काॅन्क्लेव में उद्यमियों के बीच दो वर्गों में पैनल चर्चा हुई। इसमें उद्यमियों ने मूलभूत सुविधाएं मजबूत करने पर जोर दिया। कहा, सुविधाएं दुरुस्त होंगी तभी उद्योगों को रफ्तार मिलेगा।
पैनल संचालक एमडीयू के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, महेश महावर व पैनल सदस्यों ने उद्यमियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। मंच संचालन डॉ. कपिल कौशिक ने किया।
उद्योगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, युवाओं का भी भविष्य होगा बेहतर
फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा, पिछले 8 साल में अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का सहयोग रहा है। युवाओं का भविष्य इंडस्ट्री में उज्ज्वल है। इंडस्ट्री बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। वहीं, आईएमटी उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंद्र नांदल ने कहा, वे पिछले 40 साल से इंडस्ट्री चला रहे हैं। जागरूकता की कमी से ही योजनाओं का लाभ उद्यमियों तक नहीं पहुंचता है।
एमएसएमई जुगाड़ नहीं, इसे सकारात्मक रूप से लें
ग्रेटर हिसार चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक नितिन गोयल ने तकनीक व एआई के संदर्भ में कहा, एमएसएमई को जुगाड़ कहा जाता है। एमएसएमई को सकारात्मक रूप में लेने की जरूरत है। यह उद्योगों के विकास में सही मार्गदर्शन करेगा।
मेक इन इंडिया से टैरिफ असर नहीं पड़ेगा
महेश महावर के इंडस्ट्री में चुनौती और अवसर के सवाल पर आईएमटी उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन रोहतक के सचिव संदीप नांदल ने कहा, मेक इंडिया पर काम करेंगे तो टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, उद्याेगों में संरचनात्मक ढांचे की कमी है। इसमें बिजली, पानी, सीवर की समस्या मुख्य है। वहीं, खरखौदा इंडस्ट्री के प्रधान राजीव दाहिया ने कहा, सरकारी नौकरी को दिमाग से निकाल देना चाहिए। युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने की जानकारी नहीं है।
फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाकर 12 फीसदी होनी चाहिए
जीएसटी विशेषज्ञ अशोक कुमार मित्तल ने कहा, सरकार को फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाकर वापस 12 प्रतिशत कर देना चाहिए। हिसार से उद्यमी सुमित्रा ने कहा, उन्होंने पांच हजार महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया है। उनके उद्यमशील बनाने की राह भी प्रशस्त की है। महिलाओं को घर से निकलकर अपना काम शुरू करना चाहिए।

पैनल संचालक एमडीयू के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, महेश महावर व पैनल सदस्यों ने उद्यमियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। मंच संचालन डॉ. कपिल कौशिक ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्योगों से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, युवाओं का भी भविष्य होगा बेहतर
फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा, पिछले 8 साल में अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का सहयोग रहा है। युवाओं का भविष्य इंडस्ट्री में उज्ज्वल है। इंडस्ट्री बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। वहीं, आईएमटी उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंद्र नांदल ने कहा, वे पिछले 40 साल से इंडस्ट्री चला रहे हैं। जागरूकता की कमी से ही योजनाओं का लाभ उद्यमियों तक नहीं पहुंचता है।
एमएसएमई जुगाड़ नहीं, इसे सकारात्मक रूप से लें
ग्रेटर हिसार चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक नितिन गोयल ने तकनीक व एआई के संदर्भ में कहा, एमएसएमई को जुगाड़ कहा जाता है। एमएसएमई को सकारात्मक रूप में लेने की जरूरत है। यह उद्योगों के विकास में सही मार्गदर्शन करेगा।
मेक इन इंडिया से टैरिफ असर नहीं पड़ेगा
महेश महावर के इंडस्ट्री में चुनौती और अवसर के सवाल पर आईएमटी उद्योग वेलफेयर एसोसिएशन रोहतक के सचिव संदीप नांदल ने कहा, मेक इंडिया पर काम करेंगे तो टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, उद्याेगों में संरचनात्मक ढांचे की कमी है। इसमें बिजली, पानी, सीवर की समस्या मुख्य है। वहीं, खरखौदा इंडस्ट्री के प्रधान राजीव दाहिया ने कहा, सरकारी नौकरी को दिमाग से निकाल देना चाहिए। युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने की जानकारी नहीं है।
फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाकर 12 फीसदी होनी चाहिए
जीएसटी विशेषज्ञ अशोक कुमार मित्तल ने कहा, सरकार को फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाकर वापस 12 प्रतिशत कर देना चाहिए। हिसार से उद्यमी सुमित्रा ने कहा, उन्होंने पांच हजार महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया है। उनके उद्यमशील बनाने की राह भी प्रशस्त की है। महिलाओं को घर से निकलकर अपना काम शुरू करना चाहिए।
17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।- फोटो : Samvad
17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।- फोटो : Samvad
17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।- फोटो : Samvad
17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।- फोटो : Samvad
17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।- फोटो : Samvad
17-एमडीयू में एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमी, एमडीयू के शिक्षक एवं विद्यार्थी।- फोटो : Samvad