{"_id":"595f93794f1c1b844a8b4666","slug":"accident-in-melbourne-siranpreet-painful-death-in-ferozepur","type":"story","status":"publish","title_hn":"5 माह पहले हुई थी शादी, ऑस्ट्रेलिया गए सिरनप्रीत की दर्दनाक मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
5 माह पहले हुई थी शादी, ऑस्ट्रेलिया गए सिरनप्रीत की दर्दनाक मौत
ब्यूरो/अमर उजाला, तलवंडी भाई (फिरोजपुर)
Updated Sat, 08 Jul 2017 10:14 AM IST
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया गए सिरनप्रीत की दर्दनाक मौत
विज्ञापन
गांव तलवंडी जल्लेखां निवासी 25 वर्षीय सिरनप्रीत सिंह की शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। सिरनप्रीत पिछले चार वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी कर रहा था।
सिरनप्रीत सिंह के परिजनों ने बताया कि वह चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में स्टूडेंट वीजा पर गया था। वहां पर पढ़ाई के साथ-साथ वैन चलाकर वह अपना खर्च चलाता था। शुक्रवार सुबह वह घर से वैन लेकर निकला था, तभी एक तेज रफ्तार ट्राले से उसकी वैन की टक्कर हो गई।
हादसे में सिरनप्रीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पांच माह पहले ही सिरनप्रीत सिंह की शादी हुई थी। सिरनप्रीत सिंह का शव भारत लाने के लिए तैयारियां की जा रही है। सिरनप्रीत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
Trending Videos
सिरनप्रीत सिंह के परिजनों ने बताया कि वह चार साल पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में स्टूडेंट वीजा पर गया था। वहां पर पढ़ाई के साथ-साथ वैन चलाकर वह अपना खर्च चलाता था। शुक्रवार सुबह वह घर से वैन लेकर निकला था, तभी एक तेज रफ्तार ट्राले से उसकी वैन की टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में सिरनप्रीत सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पांच माह पहले ही सिरनप्रीत सिंह की शादी हुई थी। सिरनप्रीत सिंह का शव भारत लाने के लिए तैयारियां की जा रही है। सिरनप्रीत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।