{"_id":"6920185c3d50e3a1860dd719","slug":"love-jihad-danish-posing-as-deepak-befriends-hindu-girl-caught-in-flat-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3653178-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"लव जिहाद: युवती से मिलने फ्लैट पर पहुंचा 'दानिश', नाम बदलकर की दोस्ती, हिंदू संगठनों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लव जिहाद: युवती से मिलने फ्लैट पर पहुंचा 'दानिश', नाम बदलकर की दोस्ती, हिंदू संगठनों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भाेपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Fri, 21 Nov 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
फिर लव जिहाद, नाम बदलकर की युवती से दोस्ती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शहर के अयोध्या नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक फ्लैट पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दबिश देकर एक युवक को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान दानिश खान के रूप में हुई है। संगठन के लोगों को देखते ही उसने अपना नाम दीपक यादव बताकर गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस पहुंचने पर जांच में उसका वास्तविक नाम सामने आ गया।
Trending Videos
संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें लंबे समय से दानिश द्वारा युवतियों से नाम बदलकर मिलने और प्रेम संबंध बनाने की जानकारी मिल रही थी। शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि वह अयोध्या नगर में रहने वाली एक युवती से मिलने उसके फ्लैट पर जा रहा है। जैसे ही दानिश फ्लैट में पहुंचा, संगठन के लोगों ने उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP News: राजधानी में वन विभाग के दफ्तर से चंदन का पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
दानिश खान शाहजहांनाबाद क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि युवती मूल रूप से शहडोल की निवासी है और भोपाल में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। संगठन के अनुसार युवक ने युवती से नाम बदलकर मुलाकात की और उसे प्रेम जाल में फंसाया। बताया जा रहा है कि दानिश मैकेनिक है और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद युवक की वास्तविक पहचान दानिश खान के रूप में पुष्टि हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूर्ण होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।