सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Dead body of Rickshaw puller found in Ludhiana

Punjab: खून से लथपथ मिला रिक्शा चालक का शव, आशंका- लूट की नीयत से की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Thu, 01 Feb 2024 04:33 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब के लुधियाना में बेरहमी से एक रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि लूट के इरादे से हत्या की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। मृतक की पहचान भी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। 

Dead body of Rickshaw puller found in Ludhiana
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के भारत नगर चौक के पास स्थित फर्नीचर मार्केट इलाके में लूट की नीयत से दुकान के बाहर सो रहे रिक्शा चालक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने रिक्शा चालक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया और वहां से फरार हो गए। घटना का पता गुरुवार की सुबह उस समय चला जब राहगीर ने खून से लथपथ शव देखा। इसके बाद तुरंत जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। 

loader


सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन के नवनियुक्त एसीपी जतिन बंसल और थाना डिविजन पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 45 साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसीपी जतिन बांसल ने बताया कि फर्नीचर मार्केट की एक दुकान के बाहर मृतक अपना रिक्शा लगाकर उसी पर सोता था। गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रिक्शा चालक का शव खून से लथपथ पड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की तो मृतके सिर पर चोट के गहरे निशान मिले। उन्होंने कहा कि आसपास के प्रवासी मजदूरों से मृतक की पहचान करने की कोशिश की गई थी लेकिन किसी को उसका पता नहीं था। 

उन्होंने कहा कि आशंका है कि लूट के इरादे से हत्या की गई। बाकी पुलिस जांच में जुटी है। उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बाकी पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा जा रहा है। पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed