{"_id":"641af1a6bd9f80aea30665b5","slug":"elderly-couple-held-hostage-and-robbed-of-lakhs-of-rupees-in-jalandhar-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar: हाई अलर्ट के बीच जालंधर में बड़ी वारदात, बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लाखों की लूट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar: हाई अलर्ट के बीच जालंधर में बड़ी वारदात, बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लाखों की लूट
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 22 Mar 2023 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार
थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची और परिवार वालों के बयान दर्ज किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सांकेतिक तस्वीर।

विस्तार
जालंधर देहात के थाना लांबड़ा के गांव भगवानपुर में हाई अलर्ट के बीच घर में घुसकर चार बदमाशों ने दंपती को बंधक बनाकर लाखों के गहने और नकदी लूट ली। घटना मंगलवार देर रात की है। बदमाश घर की दीवार पर लगी कंटीली तार काटकर छत के रास्ते अंदर घुसे। घर के मालिक अमरीक सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 12:30 बजे बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें उठाकर डराया धमकाया और हथियार दिखाकर अलमारियों की चाबी छीन ली।
विज्ञापन
Trending Videos
बदमाशों ने अलमारी से 40 हजार रुपये की नकदी और आठ से नौ तोला सोना, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान लूट ले गए। एक बदमाश छत पर और दूसरा गेट पर पहरा दे रहा था। वहीं तीसरे ने पिस्टल तान रखी थी और चौथा अलमारी से पैसे और जेवरात निकाल रहा था। लुटेरे जाते वक्त उनका फोन भी ले गए ताकि किसी को सूचित न कर सकें। कुछ देर बाद वह घर से बाहर निकले तो रास्ते में फोन पड़ा मिला। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट जुटाए। थाना लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि पुलिस को जब सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची और परिवार वालों के बयान दर्ज किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात में किसी जानकार का हाथ है, बुजुर्ग दंपती से किसी से लड़ाई झगड़े या रंजिश तो नहीं है, इसकी जानकारी ले रहे हैं।