सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Muzaffarpur: Married woman died under suspicious circumstances, family of girl entered house and vandalized it

Bihar: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, जहर देकर हत्या का आरोप; मायके वालों ने घर में घुसकर की तोड़-फोड़

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Mon, 12 May 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Muzaffarpur News: पुलिस ने बताया कि एक महिला की मौत की जानकारी मिली थी। उसके साथ ही मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए थे। ससुराल पक्ष के घर में घुसकर हंगामा और तोड़-फोड़ की गई है, इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Muzaffarpur: Married woman died under suspicious circumstances, family of girl entered house and vandalized it
मृतका अफसाना खातून - फोटो : फाइल फोटो
loader

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल के कमरे में लाश मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मृतका की लाश को ससुराल में रखकर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने घर में घुसकर जमकर तोड़-फोड़ की और घर को आग लगाने की कोशिश की। पूरा मामला जिले के सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव का बताया जा रहा है।

विज्ञापन
Trending Videos


यह भी पढ़ें- Bihar: भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह पर मारपीट का आरोप, भाजपा कार्यकर्ता ने ही दर्ज करा दिया केस; जानें
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान अफसाना खातून (27) पति मो. कैमुद्दीन के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका का मायका सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र टेंगरारी धफरपुर सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
 
परिजनों का कहना है कि बेटी की जहर देकर हत्या की गई है। मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी अफसाना खातून की शादी सात वर्ष पूर्व बड़ी धूमधाम से किया था। शादी के बाद से ही उसको टॉर्चर किया जा रहा था और आज उसकी हत्या कर दी गई है। बेटी को जहर देकर मार डाला गया है और इस घटना के बाद आरोपी सभी लोग मौके पर से भाग गए हैं, जबकि बेटी की लाश को कमरे में छोड़ दिया है।
 
उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों को इस बात की जानकारी गांव के लोगों के माध्यम से मिली है। इसके पहले बेटी के ससुराल वालों को कॉल किया जा रहा था तो यह लोग कॉल नहीं उठा रहे थे। बेटी की हत्या करके फरार हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पहले ही दहेज को लेकर बेटी को मार डाला गया है, उसको जहर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि बेटी हम लोगों को प्रताड़ना के लिए पूर्व में कई बार शिकायत करती थी। ससुराल वालों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।
 
वहीं, शव को लेकर मायके वालों के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और घर को आग लगाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से आग लगाने से रोक दि गया। इस घटना में कानून हाथ में लेने को लेकर पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar News: सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन के पास बम की अफवाह, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार; जानें मामला
 
इस पूरे घटना को लेकर पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि एक महिला की मौत की जानकारी मिली थी। उसके साथ ही मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए थे। ससुराल पक्ष के घर में घुसकर हंगामा और तोड़-फोड़ की गई है। हंगामा को देख पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के पक्ष के कई लोगों को कानून हाथ में लेने को लेकर और बवाल करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। मायके वालों ने घर में आग लगाने का किया प्रयास और तोड़-फोड़ भी की है और संपत्ति का भारी नुकसान किया गया है। अभी शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed