{"_id":"6823069bf202b3896105ac32","slug":"bihar-news-father-dies-after-being-hit-by-a-high-speed-scorpio-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल; पुलिस मौके पर पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल; पुलिस मौके पर पहुंची
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 13 May 2025 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Accident: थाना प्रभारी संजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां से परिजन शव लेकर गांव लौट गए।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा बाजार के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार पिता-बेटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, बथवरिया गांव निवासी 36 वर्षीय मुन्ना साह अपनी 14 वर्षीय बेटी सलोनी के साथ कपड़ा खरीदने बाजार जा रहे थे। इसी दौरान चौतरवा बाजार के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही मुन्ना साह ने दम तोड़ दिया। वहीं, सलोनी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में जारी है।
पढ़ें: चार माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप; काटा बवाल
हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चौतरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक और चालक की पहचान की जा रही है।
थाना प्रभारी संजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां से परिजन शव लेकर गांव लौट गए। मुन्ना साह की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस चालक की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।