{"_id":"6822d8b274846150f2001bfc","slug":"vaishali-bihar-news-fight-between-two-parties-in-a-wedding-ceremony-3-injured-vaishali-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-2939421-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: वरमाला के दौरान फोटो को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडों और कुर्सियों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: वरमाला के दौरान फोटो को लेकर दो पक्षों में हुई लड़ाई, जमकर चले लाठी-डंडों और कुर्सियों
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Tue, 13 May 2025 11:36 AM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में एक शादी के दौरान वरमाला के समय हिंसक झड़प हो गई। यह घटना 8 मई को हुई थी।
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में एक शादी के दौरान वरमाला के समय हिंसक झड़प हो गई। यह घटना 8 मई को हुई थी।

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के बरारी गांव में एक शादी समारोह के दौरान वरमाला के समय हिंसक झड़प हो गई। यह घटना 8 मई को हुई थी। पटना जिले के बख्तियारपुर रानी सराय से बारात संतोष साह के घर आई थी और सभी खुशी-खुशी कार्यक्रम मना रहे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
लेकिन वरमाला के समय कुछ युवक मोबाइल से दूल्हा और दुल्हन की फोटो खींच रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने उन्हें फोटो खींचने से मना किया, जिससे विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आपस में लड़ने लगे और पूरी शादी का माहौल बदल गया। मारपीट इतनी बढ़ी कि मंडप से लेकर दरवाजे तक लड़ाई शुरू हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, कई लोग घायल हो चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत किया, तब जाकर शादी की प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई। इस झड़प में दूल्हे के तीन रिश्तेदार घायल हो गए। घायल में दूल्हे का मझला भाई रवि साह, चचेरा भाई धर्वेद कुमार और मौसेरा भाई दीपक कुमार शामिल हैं। सभी का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग युवकों को पकड़कर पीट रहे हैं और ताबड़तोड़ कुर्सियों से मार रहे हैं। मारपीट में लाठी-डंडे और रसोई में इस्तेमाल होने वाले छनौते का भी इस्तेमाल किया गया। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।